लखनऊ. Pitru Paksh ख़त्म होते ही Navratri के पर्व में लोग व्यस्त हो जायेंगे। नौ दिनों तक पूरा शहर मा दुर्गा की पूजा अर्चना में व्यस्त रहेगा। इस बार प्रतिपदा तिथि दो दिन होने के कारण नवरात्र नौ दिनों के बजाय 10 दिन होंगे। ऐसा संयोग कम होता है इसलिए इस बार Maa Durga Pooja विधि विधान संग कर आप उनका आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं। जानिये Kalash Sthapana से लेकर पूजा अर्चना तक की विधि।घट स्थापना का शुभ मुहूर्त (Kalash Sthapana Muhurat)नवरात्र के पहले दिन कलश स्थापना कर व्रत का संकल्प लेना चाहिए। इसके लिए शुभ समय सुबह 6:20 से लेकर 7:30 तक का समय है।ऐसे करें कलश स्थापित (Kalash Sthapana Vidhi)धर्मशास्त्रों के अनुसार कलश स्थापना को सुख-समृद्धि, वैभव और मंगल कामनाओं का प्रतीक माना गया है। कलश के मुख में विष्णुजी का निवास, कंठ में रूद्र और मूल में ब्रह्मा स्थित है। कलश के मध्य में दैवीय मातृशक्तियां निवास करती हैं।पूजन सामग्री (Ghatasthapana Samagri)-जौ बोन के लिए मिटटी का पात्र-जौ बोन के लिए शुद्ध साफ़ की हुई मिटटी-पात्र में बोन के लिए जौ-कलश भरने के लिए गंगाजलमोलीइत्रसाबुत सुपारीदूर्वाकलश में रखने के लिए सिक्के अशोक या आम के पांच पत्तेदूर्वापंचरत्नकलश ढंकने के लिए मिटटी का दीयाढक्कन में रखने के लिए बिना टूटे चावलपानी वाला नारियलनारियल पर लपेटने के लिए लाल कपड़ाजौ बोने का तरीका कलश के चारों ओर गीली मिटटी लगाकर उसमें जौ बोना चाहिएजौ कलश के नीचे न दबेकलश में कंठ पर मोली बाँध देंकलश में साबुत सुपारी, दूर्वा, फूल डालेंकलश में इत्र डाल देंकलश के मुख पर मिटटी की कटोरी से बंद कर देंकटोरी को चावल से भर देंनारियल का मुख रखने पर ध्यान देंनारियल पर लाल कपड़ा लपेट कर मोली लपेट देंनारियल को कलश पर रख देंनारियल का मुख उस सिरे पर होता है जिस तरफ से वह पेड़ की टहनी से जुड़ा होता हैशास्त्रों में उल्लेख मिलता है की नारियल का मुख नीचे की तरफ रखने से शत्रु में वृद्धि होती हैनारियल का मुख ऊपरी की तरफ रखने से रोग बढ़ने हैंनारियल का मुख रखने से धन का विनाश होता हैदुर्गा मां की चौकी स्थापित करने की विधि (Maa Durga Chauki Sthapana Vidhi)लकड़ी की चौकी इस्तेमाल करेंगंगाजल से चौकी को पवित्र करेंचौकी के ऊपर लाल वस्त्र बिछाना चाहिएकलश दायीं तरफ रखेंमूर्ति के आभाव में नवार्णमंत्र युक्त यंत्र को स्थापित करेंमां दुर्गा को लाल चुनरी चढ़ानी चाहिए