अब सवाल यह उठता है कि अगर अतीक से बड़ा माफिया ही बनना था तो हत्या के बाद सरेंडर क्यों किया, भाग भी तो सकते थे, सारा जीवन जेल में रहकर आरोपी माफिया कैसे बनेंगे? इसलिए पुलिस को यह कारण समझ नहीं आ रहा। फिलहाल पुलिस ने तीनों शूटरों को जेल भेज दिया है। अतीक ने 2009 में एक इंटरव्यू के दौरान कहा भी था ‘हमारा एनकाउंटर होगा, या पुलिस मारी, या कोई अपनी बिरादरी का सिरफिरा। सड़क के किनारे पड़े मिलब।’
यह भी पढ़ें
अशरफ की हत्या के बाद सद्दाम पर कसेगा शिकंजा, इस गुर्गे की भी खुलेगी हिस्ट्रीशीट
इन चार लोगों की गिरफ्तारी पर खुलेंगे राजयानी अतीक को पहले से पता था कि उसके साथ ऐसा ही कुछ होगा। इसके बाद अब अतीक के राइट हैंड कहे जाने वाले बमबाज गुड्डू मुस्लिम, अतीक की पत्नी शाइस्ता परवीन, साबिर या फिर अरमान, ही अतीक की हत्या का राज खोल सकते हैं। यह चारों उमेशपाल हत्याकांड के बाद से ही फरार हैं। शाइस्ता परवीन पर 50 हजार रुपए का इनाम है। जबकि तीनों शूटरों पर पांच-पांच लाख का इनाम घोषित किया गया है। पुलिस अभी तक इन्हें तलाश नहीं पाई है।
सारा नेटवर्क संभालता था गुड्डू मुस्लिम
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद एसटीएफ ने एक बड़ा खुलासा किया है। इसके तहत अतीक ने एसटीएफ को बताया था कि गुड्डू ही उसका पूरा नेटवर्क संभालता है। STF के अनुसार, ISI से मंगवाए गए हथियार पंजाब के रास्ते लाने में गुड्डू मुस्लिम ही मैनेज करता था। गुड्डू मुस्लिम अपने पांच संदिग्धों के साथ झांसी में सतीश पांडेय उर्फ बबलू पांडेय के घर पांच दिन रुका था, जिसके बाद दोबारा भी झांसी जल्दी पहुंचा था।
अतीक-अशरफ की हत्या के बाद एसटीएफ ने एक बड़ा खुलासा किया है। इसके तहत अतीक ने एसटीएफ को बताया था कि गुड्डू ही उसका पूरा नेटवर्क संभालता है। STF के अनुसार, ISI से मंगवाए गए हथियार पंजाब के रास्ते लाने में गुड्डू मुस्लिम ही मैनेज करता था। गुड्डू मुस्लिम अपने पांच संदिग्धों के साथ झांसी में सतीश पांडेय उर्फ बबलू पांडेय के घर पांच दिन रुका था, जिसके बाद दोबारा भी झांसी जल्दी पहुंचा था।
यह भी पढ़ें
बरेली में दर्ज इस मुकदमे से हटाया जाएगा अशरफ का नाम, जानें क्या है नियम
अतीक के खिलाफ गुड्डू के पास हैं कई राजअतीक को डर था कि कहीं गुड्डू मुस्लिम पकड़ा न जाए। अपने रिमांड में अतीक ने कई बार गुड्डू मुस्लिम का नाम लिया था, लेकिन उसे डर था कि कहीं पुलिस उसका एनकाउंटर ना कर दें। इसलिए उसका ठिकाना नहीं बताया। पूछताछ के दौरान ने अशरफ-अतीक, सिर्फ असद और गुलाम का बचाव कर रहे थे। ऐसे में गुड्डू मुस्लिम ने अपना मोबाइल फोन बंद कर लिया था। गुड्डू, साबिर और अरमान को एनकाउंटर का डर सता रहा था।
गुड्डू मुस्लिम की पुलिस कर रही तलाश
हत्या के पहले भी अशरफ, गुड्डू मुस्लिम को लेकर कुछ बताने जा रहा था, लेकिन उससे पहले हत्या हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम के पास बड़े राज हैं। फिलहाल एसटीएफ को जबसे यह जानकारियां मिली हैं, तबसे गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज हो गई है। वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। इसके अलावा साबिर और अरमान के साथ शाइस्ता भी फरार चल रही है।
हत्या के पहले भी अशरफ, गुड्डू मुस्लिम को लेकर कुछ बताने जा रहा था, लेकिन उससे पहले हत्या हो गई। ऐसा माना जा रहा है कि गुड्डू मुस्लिम के पास बड़े राज हैं। फिलहाल एसटीएफ को जबसे यह जानकारियां मिली हैं, तबसे गुड्डू मुस्लिम की तलाश तेज हो गई है। वह लगातार अपने ठिकाने बदल रहा है। इसके अलावा साबिर और अरमान के साथ शाइस्ता भी फरार चल रही है।