आज होनी थी सुनवाई
शबनम को किस दिन और किस वक्त पर फांसी होगी। इस संबंध में उसके डेथ वारंट पर आज सुनवाई होनी थी। मां-बाप समेत 7 परिजनों की हत्या की दोषी शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति के यहां से खारिज हो चुकी है। लेकिन उसके वकील ने दोबारा दया याचिका राज्यपाल और राष्ट्रपति को भेजी है। मंगलवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई के दौराना बताया गया कि उसकी दो याचिका लंबित हैं। यदि यह याचिकाएं लंबित न होतीं तब शबनम की फांसी की तारीख तय हो जाती। रिपोर्ट के आधार पर ही रामपुर और मथुरा जेल को कापी भेजी जाती। इसी आधार पर तय होता कि शबनम शबनम का डेथ वारंट कब जारी होगा। डेथ वारंट जारी होने के 10 दिन के अंदर शबनम को फांसी मिल जाती।
शबनम को किस दिन और किस वक्त पर फांसी होगी। इस संबंध में उसके डेथ वारंट पर आज सुनवाई होनी थी। मां-बाप समेत 7 परिजनों की हत्या की दोषी शबनम की दया याचिका राष्ट्रपति के यहां से खारिज हो चुकी है। लेकिन उसके वकील ने दोबारा दया याचिका राज्यपाल और राष्ट्रपति को भेजी है। मंगलवार को जिला जज की अदालत में सुनवाई के दौराना बताया गया कि उसकी दो याचिका लंबित हैं। यदि यह याचिकाएं लंबित न होतीं तब शबनम की फांसी की तारीख तय हो जाती। रिपोर्ट के आधार पर ही रामपुर और मथुरा जेल को कापी भेजी जाती। इसी आधार पर तय होता कि शबनम शबनम का डेथ वारंट कब जारी होगा। डेथ वारंट जारी होने के 10 दिन के अंदर शबनम को फांसी मिल जाती।
यह भी पढ़ें
शबनम के बेटे की गुहार: राष्ट्रपति अंकल प्लीज… मेरी मां को फांसी मत दीजिये, नहीं तो मैं अकेला हो जाऊंगा
यह था मामला14-15 अप्रैल 2008 की रात को शबनम ने अपने प्रेमी सलीम के साथ मिलकर अपने ही परिवार के 7 लोगों की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी थी। इस मामले में निचली अदालत से लेकर सुप्रीम कोर्ट तक ने दोनों की फांसी की सजा बरकरार रखी थी। दिसंबर 2020 में सुप्रीम कोर्ट ने उसकी पुनर्विचार याचिका भी ख़ारिज कर दी थी। इसके बाद राष्ट्रपति ने भी शबनम की दया याचिका को ख़ारिज कर दिया। हालांकि, नैनी जेल में बंद सलीम की दया याचिका पर अभी फैसला होना है।
सीबीआई जांच की मांग
पिछले हफ्ते शबनम ने खुद को निर्दोष बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। अगर शबनम को फांसी दी जाती है तो यह आजाद भारत के इतिहास में दूसरी बार होगा जब किसी महिला अपराधी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। इससे पहले वर्ष 1955 में रतन बाई जैन को फांसी दी गई थी।
पिछले हफ्ते शबनम ने खुद को निर्दोष बताते हुए सीबीआई जांच की मांग की थी। अगर शबनम को फांसी दी जाती है तो यह आजाद भारत के इतिहास में दूसरी बार होगा जब किसी महिला अपराधी को फांसी के फंदे पर लटकाया जाएगा। इससे पहले वर्ष 1955 में रतन बाई जैन को फांसी दी गई थी।