होटल मैनेजर को भी किया गया गिरफ्तार
ये मामला Lucknow के चारबाग के रेवड़ी गली का है। इस मामले की जानकारी DCP Central Aparna Rajat Kaushik ने बताया है। उन्होंने कहा, “रेवड़ी गली के माया होटल में सेक्स रैकेट चलने की सूचना मिली थी। इसके बाद मंगलवार की रात दबिश की गई। मौके से गोंडा के परसपुर निवासी मैनेजर आनंद तिवारी को गिरफ्तार किया गया।”
DCP Central Aparna Rajat Kaushik ने बताया, “मैनेजर से जब पूछताछ की गई तो उसने बताया कि पकड़ी गई लड़कियां लोगों को होटल लेकर आती थीं। जिनके रुकने के नाम भी रजिस्टर में दर्ज नहीं होता था। पुलिस ने होटल का रजिस्ट्रर भी जब्त कर लिया है।”