लखनऊ

सांसद बने यूपी के इन सात विधायकों ने दिया इस्तीफा, बाकी चार को लेकर आई यह खबर

7 विधायकों ने अपना-अपना इस्तीफा भी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सौंप दिया है। इनमें भाजपा के तीन विधायकों ने मंगलवार को ही विधानसभा सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।

लखनऊJun 07, 2019 / 08:22 pm

Abhishek Gupta

Yogi Akhilesh Maya

लखनऊ. यूपी में उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां ने अपनी तैयारियां तेज कर दी है। हालांकि चुनाव होने में अभी 6 माह का वक्त शेेष है, लेकिन संगठन को मजबूत और क्षेत्रीय स्तर पर पार्टी की पकड़ को बनाए रखने के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है। वहीं बहुजन समाज पार्टी सुप्रीमो मायावती व समाजवादी पार्टी मुखिया अखिलेश यादव द्वारा उपचुनाव अलग-अलग लड़ने की घोषणा ने इस रण को और रोमांचक बना दिया है। भाजपा, सपा, बसपा व कांग्रेस के अलावा क्षेत्रिए दल भी इसमें अपने ताकत आजमाएंगे। इनमें 22 लोकसभा सीटों पर अपनी जमानत जब्द करवा चुकी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी व शिवपाल सिंह यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोहिया भी शामिल हैं। इससे पूर्व जिन 11 रिक्त विधनसभा सीटों पर उपचुनाव होना है वहां के विधायकों में से 7 ने अपना-अपना इस्तीफा भी विधानसभा अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को सौंप दिया है। इनमें भाजपा के तीन विधायकों ने मंगलवार को ही विधानसभा सदस्य पद से अपना इस्तीफा दे दिया है।
ये भी पढ़ें- मायातवी ने इन चार वजहों से तोड़ा गठबंधन, आखिर में सपा ने दिया बहुत बड़ा फैसला

इन सांसदों ने विधायक पद से दिया इस्तीफा-
सांसद निर्वाचित हुए 11 विधायकों का विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देना जारी है। इनमें 8 भाजपा के, एक-एक अपना दल (एस), सपा व बसपा के नेता शामिल हैं। मंगलवार को ही चार विधायकों ने अपना-अपना त्यागपत्र विधानसभा अध्यक्ष को सौंपा है। तीन यह कार्य पहले ही कर चुके हैं। वहीं शेष चार का इस्तीफा सौंपना बाकी है।
ये भी पढ़ें- उपचुनाव के लिए भाजपा की बड़ी घोषणा, इन सांसदों को सौंपी अहम जिम्मेदारी

5 जून थी आखिरी तारीख-

सांसद निर्वाचित हुए विधायकों के अपने इस्तीफा देने की आखिरी तारीख पांच जून थी। दरअसरल कोई भी व्यक्ति दो सदन का सदस्य नहीं हो सकता है। यदि वो समय रहते एक सदन से अपना इस्तीफा न दे तो उसको मिली बाद वाली सदन की सदस्यता रद्द हो सकती है। मुमकिन है कि शेष चार निर्वाचित सांसद आज 5 जून को विधानसभा सदन से अपना इस्तीफा दे दें, यदि ऐसा नहीं होता है, तो इन्हें थोड़ी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। निम्न देखें किसने दिया और किसने अभी तक नहीं दिया इस्तीफा-
ये भी पढ़ें- राजनाथ सिंह के रक्षामंत्री बनने से लखनऊ समेत यूपी की इस सबसे बड़ी समस्या का होने जा रहा समाधान, सीएम योगी भी हैरान

– लखनऊ कैंट से भाजपा विधायक व पर्यटन मंत्री डा. रीता बहुगुणा जोशी ने इस्तीफा दिया है। वह इलाहाबाद से सांसद निर्वाचित हुई हैं।
– टूंडला सीट से विधायक व पशुधन मंत्री एसपी बघेल ने भी अपना इस्तीफा सौंपा है। वह आगरा से सांसद चुने गए हैं।

– चित्रकूट की मानिकपुर सीट से आरके सिंह पटेल ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। पटेल बांदा से सांसद बने हैं।
– सहारनपुर की गंगोह सीट से प्रदीप चौधरी ने भी अपना इस्तीफा दे दिया। वे कैराना से सांसद बने हैं।

ये भी पढ़ें- अखिलेश, मुलायम, शिवपाल आए एक ही मार्ग पर

Azam Khan
यह तीन पहले ही दे चुके हैं इस्तीफा-
– अंबेडकर नगर से सांसद बने बसपा के रितेश पांडे जलालपुर विधानसभा सीट से विधायक थे। वह पहले ही त्यागपत्र दे चुके हैं।

– रामपुर सदर सीटे से सपा विधायक आजम खां भी पहले ही अपना त्यागपत्र दे चुके हैं।
– प्रतापगढ़ से सांसद बने अपना दल (एस) के संगम लाल गुप्ता भी अपना इस्तीफा दे चुहैं।

इन चार ने नहीं दिया अब तक इस्तीफा-

– उपेंद्र सिंह रावत – उपेंद्र बाराबंकी से भाजपा सांसद बने हैं। यहां के जैदपुर विधानसभा सीट से लड़ा था विधायकी का चुनाव
– अक्षयवर लाल गोंड – बहराइच से भाजपा सांसद चुने गए अक्षयवार को भी विधायक पद से इस्तीफा नहीं दिया है। यहां की बलहा (सु.) क्षेत्र से वे विधायक हैं।

– राजवीर सिंह दिलेर – दिलेर हाथरस के रास्ते संसद पहुंचे हैं और उपचुनाव के दौरान वे यहां के इगलास विधानसभा क्षेत्र में लोगों से संपर्क साधते देखे जाएंगे।
– सत्यदेव पचौरी- कानपुर की गोविंदनगर विधानसभा सीट से भाजपा विधायक सत्यदेव पचौरी इस बार कानपुर से सांसद चुने गए है। इन्होंने भी नहीं दिया इस्तीफा।

Hindi News / Lucknow / सांसद बने यूपी के इन सात विधायकों ने दिया इस्तीफा, बाकी चार को लेकर आई यह खबर

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.