सात इन्क्यूबेटर में शामिल जिले प्रत्येक जिले में कम से कम एक इन्क्यूबेटर स्थापित किया जाएगा। इनमें से सात जिले जिनमें इन्क्यूबेटर स्थापित किया जाएगा वह हैं- अटल इनोवेशन सेंटर, बनारस हिंदू विश्वविद्यालय, राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज बांदा, नैस्कॉम 10 हजार स्टार्टअप वेयरहाउस नोएडा, जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट लखनऊ, महर्षि सूचना प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय लखनऊ, जीएलए विश्वविद्यालय मथुरा और कृष्णा इंजीनियरिंग कॉलेज गाजियाबाद।
आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने में मिलेगी मदद स्टार्टअप नीति-2020 से प्रदेश में निवेश को नया और बेहतर माहौल मिल सकेगा। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा स्टार्ट-अप नीति के प्राविधानों के अनुसार अपने संस्थान में आईटी इन्फ्रास्ट्रक्चर को स्थापित करने तथा परिचालन के लिए प्राप्त होगी। स्टार्टअप के लिए विभिन्न संस्थानों में नेटवर्क प्रदान किए जाएंगे। इन संस्थानों में इन्क्यूबेट किए गए स्टार्टअप अब नई स्टार्टअप पॉलिसी में दिए गए प्रोत्साहनों के लिए आवेदन कर सकेंगे।