ये भी पढ़ें- भाजपा सरकार को बहुत बड़ा झटका, उन्हीं के मंत्री ने सरकार से मांग डाला इस्तीफा, कहा- नहीं बनना चाहिए राम मंदिर, मचा हड़कंप इतने फ्लैट्स के शुरू हुए रेजिस्ट्रेशन- Navratri के अवसर पर ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल डेवेलपमेट अथॉरिटी ने यानी ग्रेनो ने एक हजार से अधिक फ्लैटों का पंजीकरण खोला है। यह फ्लैट्स साड़े 28 लाख रुपए से लेकर 74.5 लाख रुपए में मिलेंगे। 2.85 लाख देकर फ्लैटों का रेजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है। इसमें 1 बीएचके से लेकर 3 बीएचके तक के फ्लैट उपलब्ध हैं। लखनऊ में औद्योकिक विकास मंत्री संतीश महाना ने बताया कि ग्रेटर नोएडा इंडस्ट्रियल अथॉरिटी के यह फ्लैट सेक्टर 12 और ओमीक्रॉन 01 में उपलब्ध हैं जो jewar international airport से 25 मिनट की दूरी पर होगें। जब्कि गुड़गांव और फरीदाबाद से यहां एक घंटे में पहुंचा जा सकेगा। जिस जगह यह फ्लैट उपलब्ध हैं वहां जल्द ही मेट्रो भी पहुंच रही है।
ये भी पढ़ें- अब यहां हुआ ट्रेन हादसा से, आनन-फानन में सीएम योगी ने तुरंत दिए निर्देश, दो दिनों में तीन हादसों से मचा हड़कंप आवंटन का ड्राफ्ट इस तारीफ को होगा तैयार-
फ्लैटों के पंजीकरण के लिए 12 नवंबर तक की तारीख रखी गई है जब्कि फ्लैट का आवंटन का ड्राफ्ट 20 दिसम्बर को होगा। आपको भी मल्टी स्टोरी फ्लैट चाहिए तो सेक्टर 12 और ओमीक्रान 01 नोएडा में आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी ग्रेटर नोएडा डेवेलपमेंट अथॉरिटी की आधिकारिक वेबसाईट http://greaternoidaauthority.in/ पर उपलब्ध हैं।