बड़ी संख्या में यात्री करेंगे सफर 18 मार्च को होली का त्यौहार मनाया जाएगा। होली को लेकर स्पेशल ट्रेनें भी चलाई गई है। लेकिन इन से महज 15% तक वेटिंग वाले यात्रियों को राहत मिल पा रही हैं। करीब 65000 यात्री दिल्ली व मुंबई से लखनऊ लौटेंगे। ऐसे में अब उनके सामने तत्काल का टिकट कटाने का ही विकल्प है।
ट्रेनों में वेटिंग लखनऊ से मुंबई जाने वाली पुष्पक एक्सप्रेस की स्लीपर में 19 को 102 वेटिंग चल रही है। जबकि 20 मार्च को 4521 को 109 वेटिंग चल रही है। ऐसे ही थर्ड एसी में इन तारीखों पर वेटिंग 3413 और 22 चल रही है। वहीं, गोरखपुर एलटीटी की स्लीपर में इन तारीख को पर वेटिंग 4783 84 तथा थर्ड एसी में 21-15 वेटिंग है। कुशीनगर एक्सप्रेस स्लीपर में 5886 व 75 तथा थर्ड एसी में 15, 23 एवं 25 वेटिंग चल रही है। अवध एक्सप्रेस की स्लीपर में वेटिंग 127, 146, 118 तथा थर्ड एसी में 13 32, 24 वेटिंग है।
होली के बाद की स्थिति
लखनऊ से दिल्ली जानें वाली लखनऊ मेल की स्लीपर में 19, 20 व0021 मार्च को वेटिंग 86,162 व 75 है। थर्ड एसी में 27,88 32 वेटिंग चल रही है। एसी एक्सप्रेस की थर्ड एसी में 37, 50 वेटिंग है। कैफियत की स्लीपर में 377 थर्ड एसी में 11, 32 व 14 वेटिंग है। गोरखधाम एक्सप्रेस की स्लीपर में 54, 97,59 थर्ड एसी में 24, 27, 28 वेटिंग है।
ये भी पढ़ें: Holi special bus: होली पर ट्रेनों में नहीं मिला टिकट तो बस है विकल्प, इस होली पर बसों की भरमार… इन ट्रेनों में मिल सकती है सीट तेजस यात्रियों की राहत दे सकती है। तेजस की चेयर कार में 19 को 365 सीटें खाली हैं। हालांकि 20 व 21 को 50,13 वेटिंग चल रही है। एग्जीक्यूटिव क्लास में 127 सीटें 19 तारीख को खाली हैं। सोमवार को 86 सीटें रिक्त हैं। ऐसे ही शताब्दी एक्सप्रेस की चेयर कार में 19 मार्च को 453 सीटें खाली हैं जिसको 135 वेटिंग चल रही है।