लखनऊ

School Re-open: यूपी में खुल गए स्कूल, जानिए आपके बच्चे की कब से लगेंगी क्लासेज

School Open Update: उत्तर प्रदेश में 16 अप्रैल से स्कूल खुल जाएंगे। सभी शिक्षकों को स्कूल पहुंचना होगा। हालांकि छात्र अभी स्कूल नहीं जाएंगे। वह जाना चाहते है तो जा सकते हैं।

लखनऊJun 15, 2022 / 12:33 pm

Snigdha Singh

Schools Re-opened in Uttar Pradesh Classes Update

उत्तर प्रदेश में स्कूल खुल गए हैं। 16 जुलाई से प्रदेश के परिषदीय स्कूलों के साथ साथ अन्य प्राइवेट स्कूल भी अपनी सुविधाओं के अनुसार स्कूल खोल रहे हैं। खास बात ये है कि पहले स्कूल शिक्षकों के लिए खुलें हैं। छात्रों की क्लासेज जुलाई से ही लगनी शुरू होंगी। इससे पहले इस शैक्षणिक वर्ष में लागू नए नियमों के बदलाव करने होंगे। बच्चों के लिए बायोमैट्रिक मशीनों के साथ मिड डे मील की बेहतर व्यवस्था कराई जानी चाहिए। वहीं, अब सरकारी परिषदीय स्कूलों में नौनिहाल एडवांस सिस्टम से पढ़ाई करेंगे और ब्लूटूथ से ऑडियो सुनकर उन्हें पढ़ने की सहूलियत दी जाएगी। इसके लिए प्रदेश के 30 हजार से अधिक स्कूलों में स्पीकर लगाए जाएंगे।
इस तारीख से लगेंगी क्लासेज

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के अनुसार 1 जुलाई से स्कूल बच्चों के लिए खुल जाएंगे। लेकिन बच्चों की विधिवत क्लासेज 4 जुलाई से लगेंगी। वहीं पब्लिक स्कूल 4 जुलाई सी खुलेंगे। शिक्षकों के लिए 16 जुलाआ से स्कूल खुल गए। बच्चों की नियमित क्लासेज और पढ़ाई चार से ही शुरू होगी।
यह भी पढ़े – आज आ सकता है रिजल्ट पर बड़ा अपडेट, मंत्री ने अफसरों से जानी देरी की वजह

स्कूलों में बायोमैट्रिक से होगी अटेंडेंस

उत्तर प्रदेश के स्कूलों में अब छात्र और शिक्षकों की उपस्थिति दर्ज कराने का नियम बदल गया है। छात्रों को अपनी हाजिरी बायोमेट्रिक से दर्ज करानी होगी। इसके लिए स्कूलों में बायोमेट्रिक मशीनें लगाए जाने का काम तेजी से चल रहा है। यदि देरी से छात्र पहुंचे तो अनुपस्थिति दर्ज की जाएगी।
ये होगा स्कूलों का समय

गर्मियों के बाद जुलाई में स्कूल खुलेंगे तो समय में बदलाव होगा। अधिकारी सतीश तिवारी के अनुसार जारी गाइड में स्कूलों के खुलने का समय 7 बजे होगा। वहीं शुरुआती दिनों 12 से 1 बजे तक मौसम के अनुसार स्कूल चलेगा। इसके साथ ही छात्रों को फुल यूनिफॉर्म में आना होगा। सरकारी स्कूलों में भी बच्चों के बिना ड्रेस के प्रवेश नहीं मिलेगा। नियमों के अनुसार छात्रों को पहुंचना होगा।
यह भी पढ़े – मिलिट्री और सैनिक स्कूल में है अंतर, सेना के इन बड़े पदों पर आसानी से मिलती नौकरी, जानें Admission अपडेट

Hindi News / Lucknow / School Re-open: यूपी में खुल गए स्कूल, जानिए आपके बच्चे की कब से लगेंगी क्लासेज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.