हीटवेव से निपटने को स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी मई माह की शुरुआत के साथ यूपी सहित देश के कई राज्यों में भीषण गर्मी का प्रकोप देखने को मिल रहा है। शिक्षा मंत्रालय ने हीटवेव से निपटने के लिए स्कूलों के लिए नई गाइडलाइन जारी की है। इस गाइडलाइन में मंत्रालय ने स्कूल प्रबंधन से कहा है कि, गर्मी को देखते हुए यूनिफॉर्म के नियमों में छूट दी जानी चाहिए। विद्यार्थियों को हल्के और हवादार कपड़े पहनने की अनुमति दी जा सकती है। वे अपने मनपसंद कपड़े पहनकर स्कूल जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें
School Summer Vacation : स्कूलों में इस दिन से शुरू होगी गरर्मियों की छुट्टियां जानें
यूनिफॉर्म और चमड़े के जूते पहनने में दें छूट शिक्षा मंत्रालय के इस गाइडलाइन में स्कूल यूनिफॉर्म के साथ चमड़े के जूते की जगह पर कैनवास के जूते पहनने की अनुमति दी जा सकती है। गर्मी से मुकाबला करने के लिए स्कूलों को यह सुनिश्चित करना चाहिए कि पंखे ठीक से चल रहे हों, साथ ही बिजली का वैकल्पिक इंतजाम भी करना चाहिए। यह भी पढ़ें