लखनऊ

School Holiday: कोरोना संक्रमण को लेकर शासन का बड़ा फैसला, स्कूल होंगे बंद!

corona infection फिलहाल शासन विद्यलयों(school Holiday) को बंद करने के लिए कोई फैसला लेता हुआ नहीं नजर आ रहा है। लेकिन यदि कोरोना संक्रणम(corona) के इजाफा होता है और मरीजों की संख्या बढ़ती है तो खतरे को देखते हुए यूपी सरकरा विद्यालयों(scool) को बंद करने का फैसला लेगा। फिलहाल सरकार ने अभी सिर्फ लखनऊ व एनसीआर क्षेत्र के जिलों में मास्क को लगाना अनिवार्य किया है।

लखनऊApr 19, 2022 / 08:08 am

Prashant Mishra

School holiday एक बार फिर से कोरोना संक्रमण(corona infection) के मामलों में इजाफा हुआ है। जिसके बाद शासन ने राजधानी लखनऊ(lucknow) सहित एनसीआर(NCR) क्षेत्र में मास्क(mask) को लगाना अनिवार्य कर दिया है। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर ये चर्चाएं तेज हो गई है कि क्या विद्यालयों(school) को बंद किया जाएगा। वर्तमान में कोरोना संक्रमण(corona) के मामलों में इजाफा तो दर्ज किया गया है लेकिन यह इतना नहीं है कि इसके चलते विद्यालयों को बंद किया जाए।

corona infection फिलहाल शासन विद्यलयों(school Holiday) को बंद करने के लिए कोई फैसला लेता हुआ नहीं नजर आ रहा है। लेकिन यदि कोरोना संक्रणम(corona) के इजाफा होता है और मरीजों की संख्या बढ़ती है तो खतरे को देखते हुए यूपी सरकरा विद्यालयों(scool) को बंद करने का फैसला लेगा। फिलहाल सरकार ने अभी सिर्फ लखनऊ व एनसीआर क्षेत्र के जिलों में मास्क को लगाना अनिवार्य किया है।
ये भी पढ़ें: बैंकों के खुलने के समय में किया गया बदलाव, जानें कब से नए समय से खुलेंगे बैंक

सरकार का फैसला

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस की चौथी लहर का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। यूपी में कोरोना की संक्रमण दर में पिछले पांच दिनों में 0.09 प्रतिशत तक बढ़ी है। 135 नए मरीज मिले हैं वहीं 31 मरीज ठीक हुए हैं। आठ दिन बाद एक संक्रमित की मौत हुई है। एनसीआर के सभी जिलों में संक्रमितों की जीनोम सीक्वेंसिंग के निर्देश जारी किए गए हैं। ऐसे में कोविड के बढ़ते प्रकोप को देख योगी सरकार भी अलर्ट मोड में आ गई है। इन बढ़ते मामलों के बीच मुख्यमंत्री योगी ने राजधानी लखनऊ व एनसीआर क्षेत्र के सभी जिलों में मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।
ये भी पढ़ें: साइबर अपराध व हैकर से बचने के तरीकें, जानें फ्रॉड होने के बाद कहां और कैसे करें प्रभावी शिकायत

Hindi News / Lucknow / School Holiday: कोरोना संक्रमण को लेकर शासन का बड़ा फैसला, स्कूल होंगे बंद!

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.