लखनऊ

School Timing: जल्दी फ्री हो जाएंगे बच्चे, बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, जानें नया शेड्यूल

यूपी में गर्मी की छुट्टियां मई से शुरू हो रही हैं जो कि जून तक जारी रहेंगी। इसके अलावा अन्य राज्यों में स्कूल के समय में परिवर्तन किया गया है।

लखनऊMay 05, 2022 / 01:23 pm

Karishma Lalwani

School File Photo

School Timing and Holidays: पूरे देश में भीषण गर्मी का कहर जारी है। तेज धूप और लू के थपेड़ों ने बच्चों का स्कूल आना जाना प्रभावित किया है। उत्तर प्रदेश में गर्मी की छुट्टियों को बढ़ा दिया गया है, तो वहीं कुछ अन्य राज्यों में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। यूपी में गर्मी की छुट्टियां मई से शुरू हो रही हैं जो कि जून तक जारी रहेंगी। इसके अलावा किन राज्यों में स्कूल के समय में बदलाव किया गया है और किन राज्यों में गर्मी की छुट्टियों की घोषणा की गई है, इसकी जानकारी यहां दी गई है। सबसे पहले जानते हैं कि किन राज्यों में कब से लेकर कब तक छुट्टियां घोषित की गई हैं।
कई राज्यों में गर्मी की छुट्टियां घोषित कर दी गई हैं। उत्तर प्रदेश में 21 मई से 23 जून तक, आंध्र प्रदेश में 6 मई से 4 जुलाई तक, पश्चिम बंगाल में 2 मई से, छत्तीसगढ़ में 24 अप्रैल से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां घोषित की गई हैं।
यह भी पढ़ें

खूब बिक रहा 400 रुपये वाला मिनी पोर्टेबल AC, बिजली बिल आएगा न के बराबर

इन राज्यों में स्कूल के समय में बदलाव

रांची

झारखंड की राजधानी रांची में स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। जिसके अनुसार अब स्कूल 6:00 से 12:00 की जगह 6:00 से 10:30 बजे तक लगेंगे।
हरियाणा

हरियाणा सरकार ने बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों की टाइमिंग सुबह 7 बजे से दोपहर 12:00 बजे तक कर दिया है। यहां गर्मी की छुट्टियों को लेकर कोई घोषणा नहीं की गई है।
यह भी पढ़ें

इस स्कीम में 100 रुपये के निवेश से करें शुरुआत, मिलेगा बैंक से ज्यादा ब्याज, कभी भी निकाल सकते हैं पैसा

पंजाब

पंजाब में प्राथमिक कक्षाओं को सुबह 7 से 11 बजे तक और माध्यमिक एवं उच्चतर कक्षाओं का समय 7 से 12:30 कर दिया गया है। पंजाब में 15 मई से 30 जून तक गर्मी की छुट्टियां रहेगी।

Hindi News / Lucknow / School Timing: जल्दी फ्री हो जाएंगे बच्चे, बढ़ती गर्मी के कारण स्कूलों के समय में किया गया बदलाव, जानें नया शेड्यूल

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.