मास्क लगाकर आना जरूरी सभी छात्रों के लिए मास्क लगाकर आना अनिवार्य है। सैनिटाइजर और साबुन का इंतजाम स्कूल प्रबंधन को करना होगा। 50 फीसद छात्रों को एक बार में बुलाए जाने से शारीरिक दूरी के नियम का पालन हो सकेगा। कक्षाएं ऑफलाइन मोड में चलेंगी। डीआईओएस सतीश तिवारी ने कहा कि हफ्ते में पांच दिन कक्षाएं लगेंगी। जबकि शनिवार और रविवार को अवकाश रहेगा। स्कूलों में कोविड प्रोटोकॉल से जुड़ी सारी तैयारियां कर ली गई हैं। हालांकि असल हकीकत को परखने के लिए शासन ने स्कूलों के औचक निरीक्षण के लिए टीमें गठित की हैं।
कोविड के तहत इंतजाम – दो पालियों में सुबह 8 से 12 और 12.30 से 4.30 बजे तक चलेंगे स्कूल। एक साथ नहीं होगी छुट्टी। – एक पाली में 50 फीसदी बच्चे, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनिंग, पल्स ऑक्सीमीटर, प्राथमिक उपचार की व्यवस्था रहेगी।
– संक्रमण के किसी भी लक्षण की दशा में विद्यार्थियों या अध्यापकों को वापस घर भेज दिया जाएगा। – मास्क लगाकर स्कूल आना अनिवार्य है। ये भी पढ़ें: हाथी के बच्चे के नामकरण की दावत, देश-विदेश के बच्चों ने सुझाए 400 नाम, 26 हाथियों को दिया जाएगा भोज