scriptSchool Holidays in April 2022: अप्रैल में स्कूल में रहेगी कई दिन की छुट्टी, जानें पूरे साल कितने दिन बंद रहता है स्कूल | School holidays in April 2022 School will have many days closed | Patrika News
लखनऊ

School Holidays in April 2022: अप्रैल में स्कूल में रहेगी कई दिन की छुट्टी, जानें पूरे साल कितने दिन बंद रहता है स्कूल

School Holidays in April: अलर्ट। अप्रैल माह में स्कूल सात दिन बंद रहेंगे। इन सात दिनों में चार रविवार की छुट्टियां हैं। यूपी बोर्ड का शैक्षणिक कैलेंडर 2022 के अनुसार तीन छुट्टियां सरकार की तरफ से घोषित की गई है। जानकारी के लिए यह बताते हैं कि, यूपी के प्राथमिक और उच्च प्राथमिक स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2022 में सिर्फ 237 दिन पढ़ाई होगी और रविवार को मिलाकर 113 दिन छुट्टी रहेगी। क्यों, यह जानकर कैसा लगा।

लखनऊMar 20, 2022 / 07:59 pm

Sanjay Kumar Srivastava

School Holidays in August 2022 : अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें

School Holidays in August 2022 : अगस्त में कितने दिन बंद रहेंगे स्कूल, जानें

School Holidays in April: स्कूलों के लिए एक बेहद अहम बात यह है कि, आने वाले 2 अप्रैल 2022 से हिंदू नववर्ष की शुरुआत होने जा रही है। अप्रैल माह में सात दिन स्कूलों की छुट्टियां रहेंगी। तीन छुट्टियां तो एक साथ मिलेंगी। 13 अप्रैल बैसाखी, 14 अप्रैल अबंडेकर जयंती और 15 अप्रैल गुड फ्राइडे। और एक दिन स्कूल जाना होगा। और फिर 17 अप्रैल को रविवार आ जाएगा। 10 अप्रैल को रामनवमी की छुट्टी नहीं मिलेगी। वैसे तो रामनवमी को छुट्टी रहती है। पर तब क्यों नहीं। तो वजह बहुत साफ है कि 10 अप्रैल को रविवार है जिस वजह से छुट्टी नहीं मिल सकेगी। तो रामनवमी की छुट्टी खत्म हो गई। इसके अलावा 24 मार्च से 11वीं व नौवीं कक्षा के छात्रों छुट्टियां रहेगी। क्योंकि 24 मार्च से यूपी बोर्ड की 10वीं और 12 वीं की परीक्षाएं शुरू होने जा रही है।
स्कूल की छुट्टी कब से है?

आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, 21 मई से 30 जून तक गर्मियों की छुट्टियां रहेंगी।

यह भी पढ़ें

Winter Vacation in School : स्कूलों में 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक रहेगी सर्दियों की छुट्टियां, इस माह में मिलेगी सबसे अधिक छुट्टी

यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल कब तक बंद रहेंगे?
उत्तर प्रदेश बेसिक शिक्षा विभाग सचिव के जारी किए यूपी बोर्ड शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार, गर्मियों की छुट्टियां 40 दिन की होंगी। यूपी में कक्षा 1 से 8 तक के स्कूल 30 जून तक बंद रहेंगे।
अप्रैल में पड़ने वाली छुट्टियां

13 अप्रैल (बुधवार) – बैसाखी
14 अप्रैल (गुरुवार) – अबंडेकर जयंती
15 अप्रैल (शुक्रवार) – गुड फ्राइडे

यह भी पढ़ें

बेसिक शिक्षा विभाग में नई व्यवस्था लागू, अब अपनी मर्जी से छुट्टी नहीं ले सकेंगे प्राथमिक शिक्षक

अप्रैल माह में चार रविवार –

3 अप्रैल
10 अप्रैल
17 अप्रैल
24 अप्रैल ।

Hindi News / Lucknow / School Holidays in April 2022: अप्रैल में स्कूल में रहेगी कई दिन की छुट्टी, जानें पूरे साल कितने दिन बंद रहता है स्कूल

ट्रेंडिंग वीडियो