लखनऊ

School Holiday: बच्चों की बल्ले- बल्ले, अगस्त महीने में 5 दिन लगातार मिल रही हैं छुट्टियां

School Holiday: अगस्त महीने में कई छुट्टियां पड़ने वाली हैं। आइए जानते हैं किन- किन डेट्स को स्कूलों- कॉलेजों और ऑफिसों में सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

लखनऊAug 02, 2024 / 05:13 pm

Anand Shukla

School Holiday: अगस्त का महीना शुरू हो गया है। इस महीने 15 अगस्त, रक्षाबंधन और कृष्ण जन्माष्टमी जैसे त्योहार हैं। ऐसे में इन दिनों पूरे देश में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। इस महीने कुल पांच शनिवार और चार रविवार हैं। इसके अलावा कई ऐसे मौके हैं, जिन दिन सार्वजनिक छुट्टियां रहेंगी। ऐसे में इस महीने कुल 12 दिन की छुट्टियां मिल रही हैं।
अगस्त महीने में बच्चों की मौज होने वाली है। बच्चों को छुट्टियां बेहद पसंद है। इस महीने कई त्योहार पड़ हैं। इसी को देखते हुए अगस्त महीने का पब्लिक हॉलिडे कैलेंडर 2024 रिलीज कर दिया है। ऐसे में अगर आप अपने परिवार के साथ कहीं घूमने का प्लान कर रहे हैं तो यह महीना आपके लिए परफेक्ट हो सकता है।

5 दिन लगातार मिल रही है छुट्टियां

हर साल 15 अगस्त को पूरे देश में स्वतंत्रता दिवस मनाया जाता है। इस बार 15 अगस्त गुरुवार को पड़ रहा है। 17 और 18 अगस्त को शनिवार और रविवार है। इन दोनों दिन ज्यादातर ऑफिसों और कॉलेजों में छुट्टियां रहती हैं। 19 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व पड़ रहा है। ऐसे में अगर 16 अगस्त को छोड़ दें तो लगातार तीन दिन की 3 छुट्टियां मिल रही है। हालांकि, अगर आप ऑफिस और स्कूल- कॉलेज से 1 दिन की छुट्टी ले लेते हैं तो आपके पास 5 दिन हो जाएंगे।
आपको बता दें कि कांवड़ियों के चलते उत्तर प्रदेश के ज्यादातर जिलों जैसें- मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, मेरठ, सहारनपुर और हापुड़ में 27 जुलाई से 2 अगस्त तक सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल बंद रखने के आदेश जारी किए गए थे।
यह भी पढ़ें

अयोध्या में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले से गरमाई सियासत, सीएम योगी के बाद संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान

Hindi News / Lucknow / School Holiday: बच्चों की बल्ले- बल्ले, अगस्त महीने में 5 दिन लगातार मिल रही हैं छुट्टियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.