scriptखुशखबरी! 1 से 12वीं तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा, मौसम के चलते लिया गया निर्णय, इस तारीख तक बंद | School holiday: School will be closed in uttarakhand from 1 to 12 August due to heavy rain alert by IMD | Patrika News
लखनऊ

खुशखबरी! 1 से 12वीं तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा, मौसम के चलते लिया गया निर्णय, इस तारीख तक बंद

School holiday: मौसम लगातार बदल रहा है। वहीं उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। IMD के इस अलर्ट के कारण स्कूलों में भी अवकाश की घोषणा की गई।

लखनऊJul 22, 2024 / 12:17 pm

Krishna Rai

School holiday: मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के उधम सिंह नगर अंतर्गत 22 को भारी बारिश की संभावना व्यक्त की गई। मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी किए गए इस बुलेटिन और एडवाइजरी को देखते हुए जिलाधिकारी उधम सिंह नगर द्वारा जिले के सभी कक्षा 1 से 12वीं तक के स्कूलों में 22 जुलाई यानि सोमवार को अवकाश की घोषणा की गई है। यह निर्णय नदी नालों का जलस्तर अधिक बढ़ने की संभावना को देखते हुए लिया गया है।

कड़ाई से (school holiday) आदेश का पालन अनिवार्य

स्कूलों में 22 जुलाई को छुट्टी की घोषणा को लेकर जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि सभी स्कूलों में इसका कड़ाई से पालन किया जाएगा। स्थिति को जिले में एक भी स्कूल नहीं खुलेंगे। शिक्षा विभाग के अधिकारियों को चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यदि कोई भी स्कूल खुला तो संबंधित के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।

Hindi News/ Lucknow / खुशखबरी! 1 से 12वीं तक स्कूलों में अवकाश की घोषणा, मौसम के चलते लिया गया निर्णय, इस तारीख तक बंद

ट्रेंडिंग वीडियो