छात्रों की पढ़ाई हो रही प्रभावित लगातार स्कूलों में हो रही छुट्टी के चलते छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हालांकि, सरकार की ओर से कोरोना वायरस संक्रमण के चलते बंद किए गए विद्यालय में ऑनलाइन पढ़ाई की व्यवस्था लागू की गई थी। लेकिन इसका बहुत ज्यादा फायदा छात्रों को होते हुए नहीं दिखाई दिया। जिसके बाद प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरकार से स्कूलों को दोबारा से खोलने और ऑनलाइन क्लासेस को बंद करने की मांग की थी। बीते दिनों शासन ने इस मांग का संज्ञान लेते हुए सोमवार 14 फरवरी से सभी विद्यालयों को दोबारा खोलने के निर्देश जारी किए थे। जहां, 14 फरवरी को विद्यालय खुले वहीं 15 व 16 फरवरी को विद्यालय फिर से सार्वजनिक अवकाश के चलते बंद हो गए हैं।
ये भी पढ़ें: दूसरे चरण में इन नेताओं की प्रतिष्ठा दांव पर, दलबदलू भी निशाने पर, क्या कायम रहेगा आजम का दबदबा दो साल से विद्यालय हैं प्रभावित पिछले दो साल से कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर विद्यालय में नियमित कक्षाओं का संचालन नहीं हो पा रहा है। पहले लॉकडाउन के चलते काफी दिनों तक विद्यालय बंद रहे थे वहीं दूसरी लहर में विद्यालयों को बंद किया गया था, इसी बीच तीसरी लहर शुरू हुई तीसरी लहर के चलते भी लंबे समय से विद्यालय बंद रहे। विद्यालयों के बंद रहने से छात्रों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। हालांकि, विकल्प के तौर पर ऑनलाइन कक्षाओं की सुविधा छात्रों को दी गई है लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि ऑनलाइन पढ़ाई का असर छात्रों के ऊपर अधिक नहीं हो रहा है। छात्रों के पूर्ण विकास के लिए नियमित कक्षाओं का संचालन होना अनिवार्य है। ऐसे में जब सरकार ने दोबारा से स्कूल खोलने के निर्देश दिए हैं तो सार्वजनिक अवकाश के चलते फिर से दो दिन स्कूल बंद हो गए हैं।