लखनऊ के जिलाधिकारी सूर्यपाल सिंह गंगवार ने 8 तक के सभी स्कूलों की छुट्टियों को 16 जनवरी तक बढ़ा दिया है। जिलाधिकारी द्वारा जारी निर्देश में कहा गया कि कक्षा 9 से कक्षा 12वीं के विद्यार्थियों के लिए संभव हो तो कक्षाएं ऑनलाइन संचालित कराई जाएं या फिर उनका समय प्रातः 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक रखा जाए।
इसके साथ ही जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि अवकाश का आदेश केवल छात्रों के लिए है। टीचिंग और नॉन-टीचिंग स्टाफ को लेकर स्कूल प्रबंधन अपने स्तर पर निर्णय ले सकता है। 16 जनवरी तक बंद रहेंगे स्कूल
जिलाधिकारी ने आदेश में आगे कहा है कि कक्षाओं या फिर प्रायोगिक परीक्षाओं के लिए छात्रों को बाहर खुले में नहीं बैठाया जाएगा। इसके साथ ही विद्यार्थियों के यूनीफॉर्म पहनकर आने की बाध्यता भी समाप्त की जाती है। उनके पास जो भी गर्म कपड़े हैं, वह पहनकर स्कूल वे स्कूल आ सकते हैं।
बता दें जनवरी में सर्दी ने नए रिकॉर्ड कायम किए हैं। दिसंबर के अंतिम सप्ताह से ठंड का आगाज हुआ और नए साल पर जनवरी माह में सर्द मौसम ने लोगों को कंपकंपी छुड़ा दी। न्यूनतम के साथ अधिकतम तापमान भी न्यूनतम स्तर तक पहुंचा।