2025 का नया कैलेंडर जारी
2025 में पड़ने वाले 119 छुट्टियों में सार्वजनिक अवकाश, रविवार, शीतकालीन अवकाश और ग्रीष्मकालीन अवकाश शामिल है। बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा जारी किए गए कैलेंडर के मुताबिक, प्रदेश में बच्चों और शिक्षकों को इस साल 31 निश्चित अवकाश मिलेंगे। इसके अलावा, साल में 52 रविवार है, जिसमें तीन रविवार तीन छुट्टियों के दिन पड़ रहे हैं। गणतंत्र दिवस 26 जनवरी, रामनवमी 31 मार्च और मोहर्रम 6 जुलाई रविवार को है।शीतकालीन और ग्रीष्मकालीन अवकाश की डेट जारी
2025 में स्कूलों में शीतकालीन अवकाश 31 दिसंबर से 14 जनवरी के बीच रहेगा। वहीं, प्रदेश में ग्रीष्मकालीन अवकाश 20 मई से शुरू होकर 15 जून तक रहेगी। इस दौरान सभी सरकारी और निजी स्कूल बंद रहेंगे। आपको बता दें कि राज्य में सर्दी, गर्मी और बारिश का मौसम देखते हुए छुट्टियां बढ़ाई भी जा सकती हैं।2025 का नया कैलेंडर
यह भी पढ़ें