भारतीय स्टेट बैक में 606 पदों पर कैसे करे आवेदन ,जाने सब कुछ
इनमें अलग अलग प्रकार के पद है जिसमे अलग अलग आयु सीमा दी गयी है अभयर्थी अपनी आयु के अनुसार पदों पर अपना फार्म भर सकते है।
भारतीय स्टेट बैक में 606 पदों पर कैसे करे आवेदन ,जाने सब कुछ
लखनऊ. भारत का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया ने कमचारियों की भर्ती SBI Recruitment 2021 के लिए 606 पदों पर भर्ती निकाली है। जिसमे पोस्टग्रेजुएट , ग्रेजुएट और ऍमबीए के छात्र भी इस जगह के लिए फार्म भर सकते है। इस फार्म को भरने की लास्ट डेट 18 अक्टूबर है इस पद के लिए उम्मीदवार स्टेट बैंक ऑफ़ इण्डिया की ऑफिसियल साइट पर जाकर भर सकते है।आइये जानते है सब कुछ
कितने है कुल पद –
sbi recruitment 2021 में कुल पदों की संख्या – 606
इनमें अलग अलग प्रकार के पद है जिसमे अलग अलग आयु सीमा दी गयी है अभयर्थी अपनी आयु के अनुसार पदों पर अपना फार्म भर सकते है।
कौन कौन से पदों पर कितनी रिक्तियां एवं पद का नाम – SBI Recruitment 2021
कार्यकारी (दस्तावेज़ संरक्षण-अभिलेखागार) 1 पद
संबंधी प्रबंधक 314 पद
रिलेशनशिप मैनेजर (टीम लीड) 20 पद
ग्राहक संबंध कार्यकारी 217 पद
निवेश अधिकारी 12 पद
केंद्रीय अनुसंधान दल (उत्पाद लीड) 2 पद
केंद्रीय अनुसंधान दल (सहायता) 2 पद
प्रबंधक (विपणन) 12 पद
उप प्रबंधक (विपणन) 26 पद
कितनी है फीस – इन पदों पर आवेदन करने के लिए GEN/ EWS/OBC के लिए 750 रु का आवेदन शुल्क है। SC एवं ST के लिए अभी तक कोई भी शुल्क निर्धारित नहीं किया गया है।
क्या हैं लास्ट डेट – SBI Recruitment 2021
18 अक्टूबर इसकी लास्ट डेट है।
क्या है ऑफिसियल वेबसाइट
website-sbi.co.in. है।
Hindi News / Lucknow / भारतीय स्टेट बैक में 606 पदों पर कैसे करे आवेदन ,जाने सब कुछ