मायावती के अलावा अब सावित्रीबाई फुले यूपी की राजनीति में दलित चेहरा बनने की ओर अग्रसर हैं
लखनऊ. बहराइच से पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले ने ‘कांशीराम बहुजन समाज पार्टी’ नाम से नये दल का गठन किया है। रविवार को राजधानी के चारबाग में नमो बुद्धाय जनसेवा समिति द्वारा आयोजित द्वितीय राष्ट्रीय अधिवेशन में उन्होंने पार्टी बनाने का ऐलान किया। हाल ही में उन्होंने कांग्रेस से किनारा करते हुए कहा था कि बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों में बहुजन समाज की बात नहीं सुनी जा रही है वहीं, बसपा प्रमुख मायावती बाबा साहेब के मार्ग से भटक गई हैं। इसलिए उन्होंने दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हितों के लिए खुद की पार्टी के गठन का फैसला किया है। गौरतलब है कि लोकसभा चुनाव से ठीक पहले बीजेपी से इस्तीफा देते हुए सावित्रीबाई फुले कांग्रेस में शामिल हुई थीं।
मायावती के अलावा अब सावित्रीबाई फुले यूपी की राजनीति में दलित चेहरा बनने की ओर अग्रसर हैं। राजनीतिक विश्लेषक भले ही सावित्रीबाई फुले को दलित राजनीति का बड़ा चेहरा न मानते हों, लेकिन उनके समर्थक उनमें मायावती की ही छवि देखी है। बचपन में ही वह भी मायावती से काफी प्रभावित थीं। एक बार उन्हें मायावती की रैली में जाने का मौका मिला, जहां उनके पारिवारिक गुरु अछेवरनाथ कनौजिया ने मंच पर उनसे भाषण दिलवा दिया। उनके भाषण से बसपा सुप्रीमो खासी प्रभावित हुईं। उनके पिता को भी उनमें मायावती की छवि नजर आने लगी। इसके बाद उन्होंने फुले को राजनीति में जाने के लिए प्रेरित किया। उनका कहना था कि जब मायावती मुख्यमंत्री बन सकती हैं तो उनकी बेटी क्यों नहीं? मायावती की तरह दलित समाज के लिए कुछ करने की चाह, उन्हीं के जैसी कदकाठी, कंधे तक कटे बाल और उन्हीं की तरह मिलती-जुलती जिंदगी की कहानी लेकर वह यूपी की राजनीति में उतर गईं।
राजनीतिक करियर सावित्री बाई फुले ने अपना राजनीतिक सफर बहुजन समाज पार्टी से शुरू किया था। एक विवाद के कारण मायावती ने वर्ष 2000 में उन्हें बसपा से निष्कासित कर दिया था। 2001 में वह जिला पंचायत का चुनाव जीतीं और फिर बीजेपी में शामिल हो गईं। 2001 से 2012 तक वह जिला पंचायत सदस्य रहीं। वर्ष 2002, 2007 और 2012 में वह बीजेपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव लड़ीं। 2012 में बहराइच जिले की बलहा सीट से विधायक चुनी गईं। 2014 में बीजेपी के टिकट पर लोकसभा सांसद चुनी गईं। 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी छोड़कर वह कांग्रेस में शामिल हो गईं और अब ‘कांशीराम बहुजन समाज पार्टी’ नाम से खुद के दल का गठन किया है।
Hindi News / Lucknow / सावित्रीबाई फुले ने बनाई ‘कांशीराम बहुजन समाज पार्टी’, लड़ेंगी दलितों, पिछड़ों और अल्पसंख्यकों के हित की लड़ाई