एक टीवी चैनल से बातचीत में सत्यपाल मलिक ने कहा कि वो किसानों के हक में बोलते हैं, इसलिए उनकी सुरक्षा सरकार ने वापस ले ली है। मलिक ने नरेंद्र मोदी की ओर इशारा करते हुए कहा, मैं लगातार किसानों के पक्ष में बोलता रहा हूं। इनको लगता है कि हमारे खिलाफ बोल रहा है। ये तो अल्लाह मियां हैं, इनके खिलाफ कैसे कोई बोल सकता है। बस इसीलिए अब इन लोगों ने मेरी सुरक्षा हटाई है।
मुझ पर हमला हुआ तो सरकार जिम्मेदार: मलिक
सत्यपाल मलिक ने कहा, जब मैं जम्मू कश्मीर का गवर्नर था तो वहां 370 हटाई गई। ऐसे में कश्मीर और पाकिस्तान, दोनों जगह के आतंकियों के निशाने पर मैं हूं। अगर मुझे कुछ होता है तो उसकी जिम्मेदार यह सरकार होगी। साथ ही बता देना चाहता हूं कि अगर मुझे कुछ हुआ तो किसान कौम चुप नहीं बैठेगी।
सत्यपाल मलिक ने कहा कि जेड प्लस सुरक्षा कवर के बजाय अब उनको सिर्फ एक पीएसओ दिया गया है। उन्होंने कहा कि जितने भी गर्वनर हाल-फिलहाल में रिटायर हुए हैं, उन सबके पास सुरक्षा है। मेरी सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई है। अब मुझे सिर्फ एक PSO दिया गया है, जबकि मेरी जिंदगी को बहुत रिस्क है।
यह भी पढ़ें
कांशीराम बर्थडे: जो अपनी कसम पूरी करने के लिए पिता के अंतिम संस्कार में भी नहीं गए
मलिक ने आगे कहा, मैंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को दो बार सुरक्षा के लिए लिखा हैं। मैंने लिखा कि मेरी जान को खतरा है, इसलिए मेरी सुरक्षा कम न की जाए। इसके बावजूद सुरक्षा हटा ली गई। ये ठीक नहीं है।