उत्तर प्रदेश में जिस तरह से कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है, लोगों को आशंका है कि प्रदेश में कभी भी लॉकडाउन लगाया जा सकता है। हालांकि, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) साफ तौर पर कह चुके हैं कि लॉकडाउन नहीं लगेगा। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन का सबसे अधिक असर कॉमनमैन पर पड़ता है, इसलिए जीवन और आजीविका बचाने के लिए लॉकडाउन नहीं लगाएगी लेकिन, सख्ती से कोरोना गाइडलाइन का पालन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें
भूलकर भी इन पांच स्थानों पर न जाएं, आ सकते हैं कोरोना की चपेट में
नाइट कर्फ्यू का बढ़ा टाइम
उत्तर प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिये गये हैं। बोर्ड परीक्षाएं (UP Board) भी स्थगित कर दी गई हैं। रात नौ बजे से सुबह छह बजे तक नाइट कर्फ्यू लागू है। गुरुवार को लखनऊ, प्रयागराज, कानपुर नगर, गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद, मेरठ और गोरखपुर सहित 10 शहरों में नाइट कर्फ्यू का समय बढ़ा दिया गया है। अब यहां रात 8 बजे से सुबह 7 बजे तक लोगों के अनावश्यक आने जाने पर पाबंदी रहेगी। वहीं, लखनऊ के व्यापारियों ने कई बाजारों में स्वत: ही लॉकडाउन की व्यवस्था लागू की है।