ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी हत्याकांड part 2 से दहला फर्रुखाबाद, अब पुलिस ने भाजपा नेता के भाई को उतारा मौत के घाट, सपा ने किया बहुत बड़ा ऐलान आयोजक भागे- स्मृति पार्क में आयोजित डांडिया फेस्टिवल में सपना चौधरी के डांस का सभी को इंतजार था, लेकिन वह नहीं आई। बताया जा रहा है सपना चौधरी के शो के नाम पर आयोजकों द्वारा हुई लूट की गई है। कहा यह भी जा रहा है कि शो के लिए बिकने वाली VIP टिक्ट्स, जिनकी कीमत 2400 प्रति व्यक्ति थी, नहीं बिक पाई, जिससे आयोजक ज्यादा रुपए या यूं कहे कि सपना चौधरी के देने जिनता धन भी इकट्ठा नहीं कर पाए व वहां से भाग गए।
ये भी पढ़ें- विवेक तिवारी हत्याकांड मामले में सिपाहियों को मिली माफी, दी warning और वापस बुलाया ड्यूटी पर, मामले में हुआ बड़ा उलटफेर स्टेज पर की पत्थरबाजी- सपना चौधरी का शो कैंसल होने की सूचना पर लोगों ने खूब बवाल काटा। कुछ लोगों ने स्टेज पर पथराव और हंगामा भी शुरू हो कर दिया था। भारी अव्यवस्था के चलते एसपी व एडीएम को मौके पर बुलाया गया। दर्शकों ने अपने-अपने टिकट की पैसे रिफंड करने की मांग की। एसपी ने उनकी इस मांग का पूरे करने का आश्वासन दिया और महौल को काबू किया।
बताया जा रहा है असमंजस की स्थिति के बीच कुछ लोग देर रात तक स्मृति पार्क के चक्कर लगाते रहे। कुछ लोगों का उम्मीद थी कि सपना चौधरी अब भी स्मृति पार्क में आएंगी।