कहा जाता है कि मायावती और अखिलेश के बीच गठबंधन के पीछे संजय सेठ ही मुख्य थे। संजय सेठ ने ही अखिलेश और मायावती के बीच पहली बातचीत करवाई थी। इसके बाद से ही दोनों ही दलों के बीच गठबंधन की बात शुरू हुई।
जानिए, कौन है संजय सेठ बिल्डर से राजनेता बने संजय सेठ को मुलायम सिंह यादव के परिवार का काफी करीबी माना जाता है। संजय सेठ की कंपनी शालीमार बिल्डर रियल एस्टेट कारोबार से जुड़ी है। संजय सेठ को मुलायम सिंह यादव के छोटे बेटे प्रतीक यादव का खास माना जाता है। प्रतीक भी रियल एस्टेट इंडस्ट्री से जुड़े हैं। पेशे से बिल्डर और समाजवादी पार्टी के दिग्गज नेताओं में से एक संजय सेठ वर्तमान में राज्यसभा सांसद हैं। वे सपा में कोषाध्यक्ष की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
वहीं सूत्रों के मुताबिक मुलायम सिंह यादव ने सैफई में परिवार के सदस्यों की मीटिंग बुलाई है और इसमें शिवपाल यादव की वापसी को लेकर फैसला हो सकता है। इससे पहले भी चुनाव नतीजों के बाद खबर आई थी कि मुलायम सिंह यादव ने अखिलेश को पुराने नेताओं को वापस पार्टी में लेने को कहा है।