उन्होंने मामले पर समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। सपा के अब तक आधिकारिक बयान नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर निषाद ने कहा कि सपा के नेता इसमें शामिल हैं, वो भला इस पर टिप्पणी क्यों करेंगे? वहीं, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।
आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म
अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सपा नेता मोइद खान पर नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी। आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से है दूर
परिजनों के मुताबिक नाबालिक के पेट में दर्द होने पर उसे डॉक्टर्स के पास लेकर पहुंचे, जिसके बाद मासूम के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इसके बाद परिजन पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। साथ ही दोनों आरोपी सपा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं, इस बारे में जब सपा नेता अवधेश प्रसाद से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जानकारी होने और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।