लखनऊ

अयोध्या में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले से गरमाई सियासत, सीएम योगी के बाद संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान

अयोध्या में एक नाबालिक लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। शुक्रवार को सीएम योगी ने पीड़िता की मां से मुलाकात की। सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया। वहीं, यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने सरकार से कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

लखनऊAug 02, 2024 / 04:50 pm

Anand Shukla

उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म मामले पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय निषाद ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है। शुक्रवार को निषाद ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि यह जघन्य अपराध है। इसमें शामिल आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। यह सुनिश्चित करना चाहिए कि भविष्य में इस तरह की घटना न हो। आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी, तभी जाकर लोगों का कानून- व्यवस्था पर विश्वास बढ़ेगा।
उन्होंने मामले पर समाजवादी पार्टी की चुप्पी पर भी सवाल उठाया। सपा के अब तक आधिकारिक बयान नहीं देने के बारे में पूछे जाने पर निषाद ने कहा कि सपा के नेता इसमें शामिल हैं, वो भला इस पर टिप्पणी क्यों करेंगे? वहीं, आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में रेप पीड़िता की मां से मुलाकात की। इस दौरान सीएम योगी ने आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई का भरोसा दिया।

आरोपी ने नौकरी का झांसा देकर नाबालिक के साथ किया दुष्कर्म

अयोध्या में नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। सपा नेता मोइद खान पर नाबालिग लड़की को नौकरी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म करने का आरोप है। शिकायत में कहा गया है कि आरोपी उसके साथ दो महीने तक रेप करता रहा और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी भी दी।
यह भी पढ़ें

17 और 18 अगस्त को सार्वजनिक अवकाश की घोषणा, इन जिलों में 2 तारीख की छुट्टी, जानें क्यों लिया गया निर्णय ?

आरोपी अभी तक पुलिस के गिरफ्त से है दूर

परिजनों के मुताबिक नाबालिक के पेट में दर्द होने पर उसे डॉक्टर्स के पास लेकर पहुंचे, जिसके बाद मासूम के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। इसके बाद परिजन पीड़ित को लेकर थाने पहुंचे और तहरीर थी। पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई। साथ ही दोनों आरोपी सपा नगर अध्यक्ष मोइद खान और उसके साथी राजू खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।
वहीं, इस बारे में जब सपा नेता अवधेश प्रसाद से सवाल किया गया तो उन्होंने कोई जानकारी होने और टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

Hindi News / Lucknow / अयोध्या में नाबालिग के साथ दुष्कर्म मामले से गरमाई सियासत, सीएम योगी के बाद संजय निषाद ने दिया बड़ा बयान

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.