लखनऊ लोहा व्यापार मंडल के अध्यक्ष विशाल अग्रवाल का कहना है कि सरिया के दाम 400 रुपये प्रति कुंतल बढ़ेहैं। लखनऊ ईट-भट्टा एसोसिएशन के महामंत्री मुकेश मोदी का कहना है कि गिट्टी के दाम तीन रुपये प्रति घट फीट बढ़े हैं।
ये भी पढ़ें- गिट्टी, बालू और मोरंग की कीमत में आएगी कमी, अब यहां से होगी सप्लाई करीब तीस प्रतिशत महंगा को मकान बनवाना- लखनऊ के रहने वाले एक ठेकेदार की मानें तो एक हजार वर्ग फीट का मकान बनाने में तीन लाख रुपए का अधिक खर्च आएगा। उन्होंने बताया कि पहले इतने एरिया के मकान में 10 लाख रुपये की लागत आती थी, लेकिन निर्माण सामग्री के दाम बढ़ने के कारण अब मकान बनवाने में करीब 13 लाख रुपये खर्च आयेगा। मतलब करीब तीस प्रतिशत।
कोरोना कर्फ्यू के दौरान ही बढ़ गए थे दाम-
यूपी सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता का कहना है कि स्टील कंपनियों ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान ही सरिया के दाम में इजाफा कर दिया था। वर्तमान में बिक्री कम होने के बावजूद कंपनियां दाम बढ़ाना चाह रही हैं। और सच ते यह भी है कि अभी पुराना माल ही डीलर नहीं बेच पा रहे हैं।
यूपी सीमेंट व्यापार संघ के प्रदेश अध्यक्ष श्याम मूर्ति गुप्ता का कहना है कि स्टील कंपनियों ने कोरोना कर्फ्यू के दौरान ही सरिया के दाम में इजाफा कर दिया था। वर्तमान में बिक्री कम होने के बावजूद कंपनियां दाम बढ़ाना चाह रही हैं। और सच ते यह भी है कि अभी पुराना माल ही डीलर नहीं बेच पा रहे हैं।
ये भी पढ़ें- यूपी में गिट्टी, बालू, मौरंग के बढ़े दाम, आसमान छूने लगी कीमतें, घर बनाना हुआ महंगा बिल्डिंग मटेरियल – एक माह पहले – वर्तमान में – मौरंग – 40 रुपये प्रति घन फीट – 65 रुपये प्रति घन फीट
– बालू – 20 रुपये प्रति घन फीट – 25 रुपये प्रति घन फीट – सीमेंट
(50 किलो) – 350 रुपये – 360 रुपये – सरिया – 5600 रुपये प्रति कुंतल – 5800 रुपये प्रति कुंतल
(50 किलो) – 350 रुपये – 360 रुपये – सरिया – 5600 रुपये प्रति कुंतल – 5800 रुपये प्रति कुंतल
– ईंट – 7500 रुपये प्रति हजार – 7500 रुपये प्रति हजार – गिट्टी – 51 रुपये प्रति घन फीट – 54 रुपये प्रति घन फीट