बालू-मौरंग के कारोबारियों का कहना है कि आमतौर पर 15 जुलाई तक खदान का काम बंद होता था। लेकिन, इस बार अचानक एक जुलाई से ही बालू-मौरंग के खनन पर रोक लगा दी गई। नतीजन, बीते करीब दो हफ्तों से धीरे-धीरे चढ़ रही मौंरग और बालू के भाव अचानक आसमान छूने लगे।
यह भी पढ़ें
सरिया, सीमेंट और मौरंग महंगी, ईंट-गिट्टी और बालू के भी दाम चढ़े, जानें Building Materials के भाव
300 रुपए क्विंटल सस्ती हुई सरिया
बालू-मौरंग की बढ़ती कीमतों के बीच सरिया के रेट डाउन हुए हैं। 5,800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिकने वाला सरिया अब 5,500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है।
बालू मौरंग के दाम
मौरंग- 75000 रुपए प्रति घन फीट
बालू का ट्रक- 3500 रुपए
सरिया- 5500 रुपए प्रति क्विंटल
मौरंग- 75000 रुपए प्रति घन फीट
बालू का ट्रक- 3500 रुपए
सरिया- 5500 रुपए प्रति क्विंटल
यह भी पढ़ें