लखनऊ

महंगा हुआ मकान बनवाना! अचानक बढ़ गए बालू-मौरंग के दाम, एक ट्रक बालू 10 हजार रुपए तक हुई महंगी

बालू-मौरंग के कारोबारियों का कहना है कि एक जुलाई को खनन बंद होने से अचानक बालू और मौरंग की कीमतों में इजाफा हुआ है

लखनऊJul 08, 2021 / 01:02 pm

Hariom Dwivedi

महंगा हुआ मकान बनवाना! अचानक बढ़ गए बालू-मौरंग के दाम, एक ट्रक 10 हजार रुपए तक महंगा

पत्रिका न्यूज नेटवर्क
लखनऊ. अपना मकान बनाने का सपना देख रहे लोगों को बड़ा झटका लगा है। यूपी में मौरंग और बालू के दाम बढ़ गये हैं। 25 हजार रुपए प्रति हजार घन फीट बिकने वाली बालू के भाव इस वक्त बढ़कर 35 हजार रुपए हो गये हैं। वहीं, मौरंग की कीमतें भी आसमान छू रही हैं। 65 हजार रुपए प्रति ट्रक मिलने वाली मौरंग के दाम अब 75 हजार रुपए प्रति ट्रक पहुंच गये हैं। बालू मौरंग के दामों में इजाफे का प्रमुख कारण खदानों का बंद होना है। हालांकि, इस बीच मकान बनवाने वालों के लिए थोड़ी राहत की बात यह है कि सरिया की कीमतों में थोड़ी कमी आई है।
बालू-मौरंग के कारोबारियों का कहना है कि आमतौर पर 15 जुलाई तक खदान का काम बंद होता था। लेकिन, इस बार अचानक एक जुलाई से ही बालू-मौरंग के खनन पर रोक लगा दी गई। नतीजन, बीते करीब दो हफ्तों से धीरे-धीरे चढ़ रही मौंरग और बालू के भाव अचानक आसमान छूने लगे।
यह भी पढ़ें

सरिया, सीमेंट और मौरंग महंगी, ईंट-गिट्टी और बालू के भी दाम चढ़े, जानें Building Materials के भाव



300 रुपए क्विंटल सस्ती हुई सरिया
बालू-मौरंग की बढ़ती कीमतों के बीच सरिया के रेट डाउन हुए हैं। 5,800 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिकने वाला सरिया अब 5,500 रुपए प्रति क्विंटल की दर से बिक रहा है।
बालू मौरंग के दाम
मौरंग- 75000 रुपए प्रति घन फीट
बालू का ट्रक- 3500 रुपए
सरिया- 5500 रुपए प्रति क्विंटल

यह भी पढ़ें

लखनऊ में 12.58 लाख के फ्लैट साढ़े 5 लाख रुपए में, 5000 रुपए से होगा रजिस्ट्रेशन



Hindi News / Lucknow / महंगा हुआ मकान बनवाना! अचानक बढ़ गए बालू-मौरंग के दाम, एक ट्रक बालू 10 हजार रुपए तक हुई महंगी

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.