गुरुवार को ही अखिलेश यादव ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत के वीर सपूत, महान क्रांतिकारी अमर शहीद मंगल पांडेय (Mangal Pandey) के बलिदान दिवस पर उन्हें शत-शत नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि। यूपी बलिया के अमर शहीद मंगल पांडे की आज पुण्यतिथि है। आज के दिन ही अंग्रेजों ने उन्हें फांसी दी थी।
यह भी पढ़ें
मंगल पांडे के आह्वान पर शुरू हुआ था भारत का पहला स्वतंत्रता संग्राम, डरे अंग्रेजों ने 10 दिन पहले ही दे दी थी फांसी
कोरोना संक्रमण पर अखिलेश ने बीजेपी को घेरा
समाजवादी पार्टी ने बुधवार को जारी बयान में कहा कि यूपी में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण भयावह होता जा रहा है। संक्रमितों की संख्या रोजाना बढ़ रही है और मौतों में भी इजाफा हो रहा है। लेकिन, प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पारदर्शी समुचित व्यवस्था करने के बजाय स्टार प्रचारक बने अन्य राज्यों में भाषण देते घूम रहे हैं। उन्होंने कहा कि भाजपाई कोरोना पर नियंत्रण के झूठे दावे कर सिर्फ वाहवाही लूटते रहे। नतीजा सामने है कोरोना की दूसरी लहर के कहर से हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है।