scriptसपा दफ्तर में भी घुसा कोरोना, कार्यालय सोमवार तक के लिए बंद | samajwadi party office closes due to corona | Patrika News
लखनऊ

सपा दफ्तर में भी घुसा कोरोना, कार्यालय सोमवार तक के लिए बंद

अब समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) में कार्यरत कुछ लोगों को कोरोना का संक्रमण हो गया है।

लखनऊSep 02, 2020 / 08:30 pm

Abhishek Gupta

Akhilesh yadav

Akhilesh yadav

लखनऊ. यूपी में कोरोना (Coronavirus in UP) का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। अब तक दर्जन भर से अधिक ‘माननीय’ कोरोना (Corona) की चपेट में तो आ ही चुके हैं। अब समाजवादी पार्टी कार्यालय (Samajwadi Party) में कार्यरत कुछ लोगों को कोरोना का संक्रमण हो गया है। इसको देखते हुए कार्यालय को एक हफ्ते के लिए बंद कर दिया गया है। समाजावादी पार्टी का कार्यालय अब सोमवार को खुलेगा। इसकी जानकारी समाजवादी पार्टी के ट्विटर हैंडल पर दी गई। इसमें कहा गया कि आज समाजवादी पार्टी कार्यालय में कार्यरत कुछ लोगों में शुरुआती लक्षण दिखने के बाद कोरोना जांच कराई गई, जिसमें उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रिपोर्ट को देखते हुए सावधानी और बचाव के तौर पर लखनऊ पार्टी कार्यालय को अगले सोमवार तक के लिए बंद रखा जाएगा। सभी के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना। यह पहली बार है कि समाजवादी पार्टी कोरोना के कारण बंद होगा। मुलायम सिंह यादव परिवार के कई सदस्य पूर्व में कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं।
ये भी पढ़ें- UP Weather: लखनऊ समेत कई जिलों में शुरू हुई झमाझम बारिश, अगले दो दिन के लिए जारी हुआ अलर्ट

लखनऊ में करीब 29000 संक्रमित-

लखनऊ में करीब 29000 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। इनमें वर्तमान में 8225 एक्टिव मरीज हैं, तो 20,576 स्वस्थ हो चुके हैं। 369 की जान जा चुकी है। वहीं प्रदेश भर की बात करें तो कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 241000 पार पहुंच गई है। इनमें एक्टिव मामलों की संख्या 56,459, तो ठीक होकर डिस्चार्ज किए जा चुके लोगों की संख्या 1,81,364 है।

Hindi News / Lucknow / सपा दफ्तर में भी घुसा कोरोना, कार्यालय सोमवार तक के लिए बंद

ट्रेंडिंग वीडियो