कई नेता सपा में शामिल गौरतलब है कि शुक्रवार को लखनऊ में अखिलेश यादव की मौजूदगी में बसपा और कांग्रेस के कई नेताओं ने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इनमें पूर्व मंत्री आरके चौधरी के साथ पूर्व विधायक कालीचरण राजभर और पूर्व आईपीएस अधिकारी गुरबचन लाल शामिल हैं। इसके अलावा पूर्व मंत्री जय नारायण तिवारी सुल्तानपुर, पूर्व मंत्री वीरेंद्र सिंह वाराणसी, पूर्व आईपीएस हरीश कुमार, विद्या चौधरी पूर्व विधायक बसपा समेत अन्य दलों के कई नेता सपा में शामिल हुए हैं।
बाहुबली विधायक की बेटी साइकिल पर सवार बाहुबली विधायक विजय मिश्र की बेटी सीमा मिश्र भी सपा में शामिल हो गई हैं। समाजवादी पार्टी प्रदेश कार्यालय, लखनऊ में वह राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की उपस्थिति में उन्होंने समाजवादी पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सीमा मिश्रा 2014 लोकसभा चुनाव में सपा की तरफ से भदोही लोकसभा सीट से प्रत्याशी थीं। बता दें कि विजय मिश्र वर्तमान में संपत्ति विवाद को लेकर आगरा जेल में बंद हैं।