अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाया भ्रष्टाचार करने का आरोप
अखिलेश यादव ने कहा, “ये जनता का पैसा है, जो एक तरफ़ भ्रष्टाचारी बीजेपी ने चुनावी चंदे के रूप में कंपनियों से बटोरा है और कंपनियों ने मुनाफ़े के रूप में जनता से वसूला है। दूसरी तरफ़ कोरोना के दौरान घपलेवाला केयर फंड बनाकर भाजपा ने जनता से सीधे भी वसूला है। ये जनता के पैसे के साथ ही नहीं, जनता की भावनाओं के साथ भी खिलवाड़ है।” यह भी पढ़ेंः खुशखबरी! गर्मी से राहत दिलाने आ रहा मॉनसून, इस तारीख से शुरू होगी झमाझम बारिश सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आगे कहा “लोकसभा चुनाव 2024 में चार चरण के चुनाव हो चुके हैं और तीन चरण के चुनाव बाकी हैं। बीजेपी सोचती है कि चुनाव वोट से नहीं, नोट और खोट से जीता जाता है. अबकी बार जनता ने चारों चरणों में भाजपा को चारों खाने चित्त करके सारा भ्रम दूर कर दिया है और सातवां चरण आते-आते बीजेपी का नाम लेनेवाला कोई नहीं बचेगा। बीजेपी वोट के नाम पर दिवालिया हो गई है।”