लखनऊ

लखनऊ में सपा के बागी नेताओं ने भरी हुंकार, पार्टी के खिलाफ ठोकी ताल

अखिलेश यादव के खिलाफ हुए सपा के कई नेता, बनाई स्वाभिमान समाजवादी मोर्चा के नाम से अपनी पार्टी, बोले घर – घर जाकर करेंगे प्रचार।

लखनऊSep 11, 2023 / 12:15 am

Ritesh Singh

अखिलेश के नेता हुए बागी

लखनऊ के विश्वेश्वरैया हाल में जुटे प्रदेश भर के सपा के बागी नेता। स्वाभिमान समाजवादी मोर्चा की ओर से विश्वेश्वरैया प्रेक्षागृह में जनसंवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें समाजवादी पार्टी से नाराज चलने वाले प्रदेश भर के नेताओं का जमावड़ा हुआ।

यह भी पढ़ें

पहली बार बच्चे ‘OMR Sheet’ पर देंगे सवालों के जवाब, परीक्षा को लेकर जारी किए गए निर्देश, जानिए कैसे

बागी नेताओं में राष्ट्रीय अध्यक्ष लोहिया वाहिनी के प्रदीप तिवारी, बृजेश यादव, डीपी यादव तमाम ऐसे युवा नेता एक जुट हुए और कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की। बृजेश यादव ने कहा कि 2024 लोकसभा चुनाव से पहले यह मोर्चा, प्रदेश भर में जा – जाकर समाजवादी पार्टी के खिलाफ प्रचार करेगा ,साथ ही जिस तरह से भगवान राम और रामायण को खुलेआम समाजवादी पार्टी के नेताओं ने जलाया था, जिसकी वजह से पार्टी में इसका विरोध भी हुआ था।
यह भी पढ़ें

लखनऊ के अस्पतालों में चलने वाले सिंडिकेट का भंडाफोड़, जांच में हो सकते हैं बड़े खुलासे

Hindi News / Lucknow / लखनऊ में सपा के बागी नेताओं ने भरी हुंकार, पार्टी के खिलाफ ठोकी ताल

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.