बीजेपी चुनाव जीतते बदल देगी संविधान उत्तर प्रदेश के संभल जिले की गुन्नौर विधानसभा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए आदित्य यादव ने कहा विपक्षी दल करो या मरो की स्थिति में हैं। यदि बीजेपी ने 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज कर ली तो बाबा साहेब के बनाए हुए संविधान को भी खत्म करने की कोशिश होगी। आदित्य यादव ने आगे कहा कि रेलवे से लेकर एयरपोर्ट तक बेचा जा रहा है। आप अपने देश की बागडोर जब चाय बेचने वालों के हाथ में दोगे तो चाय बेचने वाला देश बेचेगा ही कमा कर घर नहीं ले जाएगा।
यह भी पढ़ें
BJP ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए जारी की 40 स्टार प्राचारकों की लिस्ट, PM Modi और CM योगी समेत इन नेताओं के नाम शामिल
वह संस्थाएं जो सरकार को सीधा फायदा देती हैं उन्हीं को बेचा जा रहा है। देश की धरोहर गिरवी रख दी गई है। किसान से लेकर नौजवानों तक भारत देश का हर व्यक्ति कर्ज में डूबा है। देश तानाशाही की तरफ जा रहा है। समाजवादी पार्टी ने कभी भी जनता का साथ नहीं छोड़ा है। समाजवादी पार्टी की प्रदेश में जब-जब सरकार बनी उस समय किसानों के हित में नेताजी ने काम किया। बीजेपी में सबसे ज्यादा परिवारवाद आदित्य यादव के इस बयान को चाय बेचने वालों के अपमान से जोड़कर देखा जा रहा है। इस आरोप पर जवाब देते हुए आदित्य यादव ने कहा कि उन्होंने किसी चाय बेचने वाले का अपमान नहीं किया है। उनका यह आरोप सीधा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए हैं। इसके साथ ही आदित्य यादव ने परिवारवाद के आरोपों पर कहा कि हमसे ज्यादा परिवारवाद भारतीय जनता पार्टी में है।