लखनऊ

सपा पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता पंडित सिंह का कोरोना से निधन

Samajwadi Party leader Pandit singh dies due to corona. समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह का कोरोना से निधन हो गया।

लखनऊMay 07, 2021 / 03:10 pm

Abhishek Gupta

Pandit SIngh

लखनऊ. Samajwadi Party leader Pandit singh dies due to corona. कोरोना (Coronavirus in UP) के कारण आम आदमी के साथ-साथ राजनीतिक क्षेत्र के कई दिग्गजों का भी निधन हो रहा है। इसी कड़ी में समाजवादी पार्टी के नेता व पूर्व मंत्री विनोद कुमार उर्फ पंडित सिंह का कोरोना से निधन हो गया। वह लखनऊ के मिडलैंड अस्पताल में काफी दिनों से भर्ती थे। शुक्रवार को उन्होंने अंतिम सांस ली। इस खबर से समाजवादी पार्टी खेमे में शोक की लहर दौड़ गई है। सपा ने उनके निधन पर दुख जताया है। पंडित सिंह गोंडा के नवाबगंज इलाके के रहने वाले थे।
ये भी पढ़ें- कोरोना का असर: यूपी की अदालतों में समय से पहले गर्मियों की छुट्टियों का ऐलान, 10 मई से ग्रीष्मकालीन अवकाश

सपा ने किया ट्वीट-

समाजवादी पार्टी ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर लिखा, “अत्यंत दुखद! समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री विनोद कुमार सिंह “पंडित सिंह” जी का निधन, अपूरणीय क्षति!शोकाकुल परिजनों के प्रति संवेदना!ईश्वर दिवंगत आत्मा को शांति दे।” इससे पहले रायबरेली के सलोन विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक दल बहादुर कोरी का भी लखनऊ के अपोलो अस्पताल में कोरोना के कारण निधन हो गया।
ये भी पढ़ें- दर्जन भर शवों को यमुना नदी में बहता देख उड़े सभी के होश

Hindi News / Lucknow / सपा पूर्व मंत्री व दिग्गज नेता पंडित सिंह का कोरोना से निधन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.