समाजवादी पार्टी के लोकसभा सांसद आजम खां ने बुधवार को एक बयान में आरोप लगाते हुए कहा कि लोकसभा चुनाव में हमें हराने के लिए प्रशासन ने पूरा जोर लगाया। जल्द ही उत्तर प्रदेश की 12 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव होने वाले हैं। उसमें भी प्रशासन लोकसभा चुनाव की तरह भाजपा की मदद करना चाहते हैं। आजम खां ने आगे प्रशासन को हिदायत दी और कहा कि वह अपनी हद में रहे।
आजम खां ने बैलट पेपर से उपचुनाव कराने की बात पर जोर दिया और सुझाव देते हुए कहा कि यदि विपक्ष सही मायनों में है और लोकतंत्र को बचाना चाहता है तो बैलेट पेपर से चुनाव कराने के लिए एक साथ संसद की सदस्यता से इस्तीफा दे। उन्होंने कहा कि संसद की सदस्यता से इस्तीफा देने वालों में सबसे पहला नाम मेरा होगा। आपको बता दें कि सपा व बसपा के साथ अन्य विपक्षी दल लोकसभा चुनाव बैलेट पेपर से कराने की मांग कर रहे थे, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी मांग को खारिज कर दिया था।