दोबारा शुरू होगी समाजवादी पेंशन योजना संकल्प पत्र के मुख्य बिंदुओं में यह भी कहा गया है कि समाजवादी पेंशन योजना फिर से शुरू किया जाएगा। इसके तहत प्रति वर्ष गरीब वृद्धों, जरूरत मंद महिलाओं और बीपीएल परिवारों को 18,000 रुपये दिए जाएंगे। 2012-17 तक 55 लाख परिवारों को समाजवादी पेंशन दी गई। बीमा एवं पेंशन की व्यवस्था की जाएगी। नौजवानों को लैपटॉप दिया जाएगा। अखिलेश ने कहा सपा सरकार में हमने 18 लाख लैपटॉप बांटे थे। वहीं, सपा सरकार बनने पर किसान आंदोलन में शहीद हुए किसानों के परिवारों को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक मदद और उनके सम्मान में किसान स्मारक बनाया जाएगा। सांड के हमले में मारे जाने वाले लोग जिसमें अधिकतर ग्रामीण, किसान होते हैं उनके परिवारों को पांच लाख रुपये की आर्थिक मदद दी जाएगी।
यह भी पढ़ें