ये भी पढ़ें- सीएम योगी का नया फोकस, अब जिले के एक नहीं कई उत्पाद छोड़ेंगे देश-विदेश में अपनी छाप यूपी उपचुनाव के लिए सपा प्रत्याशी घोषित- वहीं यूपी की बात करें तो यहां आठ सीटों पर उपचुनाव होने हैं। समाजवादी पार्टी ने चार पर प्रत्याशी घोषित कर दिए हैं। नोगावा सादांत से सैय्यद जावेद अब्बास, टूंडला से महाराज सिंह धनगर, घाटमपुर से इंद्रजीत कोरी और मल्हानी से लकी यादव को टिकट दिया गया है।