लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के नए घर का शुक्रवार को इटावा में गृह प्रवेश हुआ। ये नया घर इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र में बना है। मुलायम के साथ कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह और परिवार के सदस्य शामिल हुए हैं।
जिस जगह ये घर बनाया गया है उस स्थाना पार मुलायम का पुराना मकान था जिसे तोड़कर फिर से बनवाया गया है। मकान को बनने में करीब एक साल का वक्त लगा और इसमें करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं।
गृह प्रवेश के मौके पर कार्यकर्ताओं के काफी भीड़ आ गई। जब लोग आ ही गए तो उन्हें बगैर लड्डू खिलाए मुलायम सिंह कैसे जाने देते। लड्डू लेने की होड़ में व्यवस्था बिगड़ते देख पुलिस की मदद से लड्डू बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के चाक-चैबंद इंतजाम थे।
Hindi News / Lucknow / करोड़ों में तैयार हुआ मुलायम का नया घर