scriptकरोड़ों में तैयार हुआ मुलायम का नया घर | samajwadi party chief Mulayam singh Yadav New House in etawah | Patrika News
लखनऊ

करोड़ों में तैयार हुआ मुलायम का नया घर

ये नया घर इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र में बना है। 

लखनऊApr 16, 2016 / 04:58 pm

Raghvendra Pratap

Mulayam New House

Mulayam New House

लखनऊ. समाजवादी पार्टी के मुखिया मुलायम सिंह यादव के नए घर का शुक्रवार को इटावा में गृह प्रवेश हुआ। ये नया घर इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र में बना है। मुलायम के साथ कार्यक्रम में सीएम अखिलेश यादव, शिवपाल सिंह और परिवार के सदस्य शामिल हुए हैं।


Mulayam New House
जिस जगह ये घर बनाया गया है उस स्थाना पार मुलायम का पुराना मकान था जिसे तोड़कर फिर से बनवाया गया है। मकान को बनने में करीब एक साल का वक्त लगा और इसमें करोड़ों रुपए खर्च हुए हैं।
Mulayam New House
गृह प्रवेश के मौके पर कार्यकर्ताओं के काफी भीड़ आ गई। जब लोग आ ही गए तो उन्हें बगैर लड्डू खिलाए मुलायम सिंह कैसे जाने देते। लड्डू लेने की होड़ में व्यवस्था बिगड़ते देख पुलिस की मदद से लड्डू बांटे गए। कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा के चाक-चैबंद इंतजाम थे।

Hindi News / Lucknow / करोड़ों में तैयार हुआ मुलायम का नया घर

ट्रेंडिंग वीडियो