लखनऊ

Lok Sabha Election Results: Akhilesh Yadav की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय में बैठक शुरू

Lok Sabha Election Results Updates : चुनावी परिणामों की समीक्षा और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श बुलाई बैठक।

लखनऊJun 07, 2024 / 01:40 pm

Ritesh Singh

Lok Sabha Election

 समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने आज सुबह 10.30 बजे समाजवादी पार्टी कार्यालय में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं से मुलाकात का दौर शुरू किया। हाल ही में संपन्न हुए लोकसभा चुनाव में ऐतिहासिक जीत के बाद कई जीते और हारे हुए सांसद भी उन्हें बधाई देने पहुंचे।

जीते और हारे हुए सांसदों की महत्वपूर्ण बैठक

पार्टी सूत्रों के अनुसार, सोमवार को जीते और हारे हुए सांसदों की एक महत्वपूर्ण बैठक संभावित है। इस बैठक में सभी सांसदों को अपने-अपने लोकसभा क्षेत्रों की विस्तृत रिपोर्ट के साथ आने के निर्देश दिए गए हैं। बैठक का मुख्य उद्देश्य चुनावी परिणामों की समीक्षा करना और आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श करना है।

पार्टी के भीतर और बाहर के मुद्दों पर चर्चा

इस बैठक में अखिलेश यादव पार्टी के भीतर और बाहर के मुद्दों पर भी चर्चा करेंगे और आगामी योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। उन्होंने सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं से एकजुट होकर पार्टी की मजबूती के लिए काम करने का आग्रह किया। यह बैठक पार्टी की आगामी नीतियों और रणनीतियों को निर्धारित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।

संबंधित विषय:

Hindi News / Lucknow / Lok Sabha Election Results: Akhilesh Yadav की अध्यक्षता में समाजवादी पार्टी कार्यालय में बैठक शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.