अफसरों के अनुसार, चार गुना तक सेल बढ़ने की उम्मीद है। आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। पूरे प्रदेश में एक दिन में शराब की सेल 100 से 150 करोड़ रुपये की होती है। होली पर शराब की बिक्री दोगुनी हो जाती है। इस बार दुकानों से माल निकालने का भी जोर है, ऐसे में इस बार बिक्री भी ज्यादा होगी।
इन जिलों में रहेगा अधिक दबाव लखनऊ, आगरा, प्रयागराज, मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा, कानपुर जैसे जिलों में सर्वाधिक कमाई की उम्मीद है। जिला आबकारी अधिकारी जितेन्द्र कुमार सिंह ने कहा, इतना तय है कि होली और वित्तीय वर्ष का अंत होने के कारण सेल का बढ़ना तय है। आपूर्ति बाधित न हो इसके लिए मांग पत्र लेकर डिस्टेलरी में दिया जा रहा है जिससे उसी अनुपात में शराब को गोदामों के जरिए दुकानों तक भेजा जा सके।