scriptSadhana Gupta Death : मुलायम सिंह जब प्रतीक को लेकर हुए थे ‘मुलायम’, साधना संग शादी से 15 साल पहले बना लिया था वारिस | sadhna gupta death love story of mulayam singh yadav and sadhna gupta | Patrika News
लखनऊ

Sadhana Gupta Death : मुलायम सिंह जब प्रतीक को लेकर हुए थे ‘मुलायम’, साधना संग शादी से 15 साल पहले बना लिया था वारिस

Sadhana Gupta Death : मुलायम सिंह यादव ने पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद 2003 में साधना गुप्ता को पत्नी का दर्जा दिया था। लेकिन, मुलायम सिंह ने 15 साल पहले ही साधना के बेटे प्रतीक को अपना नाम दे दिया था। स्कूल में प्रतीक के पिता के नाम के स्थान पर मुलायम सिंह यादव लिखा गया था।

लखनऊJul 09, 2022 / 06:02 pm

lokesh verma

sadhna-gupta-death-love-story-of-mulayam-singh-yadav-and-sadhna-gupta.jpg

मुलायम सिंह जब प्रतीक को लेकर हुए थे ‘मुलायम’, साधना संग शादी से 15 साल पहले बना लिया था वारिस।

Sadhana Gupta Death : यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता का इलाज के दौरान आज शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में निधन हो गया है। उन्हें आज सुबह ही तबीयत ज्यादा खराब होने पर मेदांता में भर्ती कराया गया था। मुलायम सिंह की पत्नी 62 वर्षीय साधना गुप्ता मूलरूप से इटावा के बिधूना की रहने वाली थीं। पहली पत्नी मालती देवी के निधन के बाद 2003 में मुलायम सिंह ने साधना गुप्ता को पत्नी का दर्जा दिया था। लेकिन, मुलायम सिंह ने 15 साल पहले ही साधना के बेटे प्रतीक को अपना नाम दे दिया था। स्कूल में प्रतीक के पिता के नाम के स्थान पर मुलायम सिंह यादव लिखा गया था।
दरअसल, साधना गुप्ता का विवाह 4 जुलाई 1986 में फर्रुखाबाद के रहने वाले व्यापारी चंद्रप्रकाश गुप्ता के साथ हुआ था। शादी के अगले ही साल 7 जुलाई 1987 को साधना ने प्रतीक को जन्म दिया था। प्रतीक के जन्म के दो वर्ष बाद ही दोनों के बीच विवाद हुआ और साधना ने चंद्रप्रकाश से तलाक ले लिया। पहले पति से तलाक होने के बाद साधना ने राजनीति में पदार्पण किया। इसी दौरान मुलायम सिंह से उनकी नजदीकियां बढ़नी शुरू हो गईं।
यह भी पढ़ें – मुलायम सिंह की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, अपर्णा यादव भी मौजूद

मां की देखभाल के बाद साधना के कायल हो गए थे मुलायम

अखिलेश की बायोग्राफी ‘बदलाव की लहर’ में साधना और मुलायम के रिश्ते का भी जिक्र किया गया है। जिसमें लिखा है कि दादी मां मूर्ति देवी बीमार रहती थीं। जब उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया तो साधना ने ही नर्स की तरह देखभाल की। इसी दौरान सैफई मेडिकल कॉलेज में मूर्ति देवी को एक नर्स गलत इंजेक्शन दे रही थी, जिसे साधना ने रोक दिया। क्योंकि साधना ने खुद नर्सिंग का कोर्स कर रखा था। जब इसकी जानकारी मुलायम को मिली तो वह साधना के कायल हो गए।
सिर्फ अमर सिंह को पता था मुलायम और साधना के बारे में

बताया जाता है कि मुलायम सिंह और साधना की लव स्टोरी के बारे में सिर्फ अमर सिंह को पता था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 1988 में पहली बार मुलायम सिंह ने साधना से अखिलेश को मिलवाया था। उस समय अखिलेश महज 15 वर्ष के थे। कहते हैं कि अखिलेश साधना को पसंद नहीं करते थे। इसलिए मुलायम सिंह ने अखिलेश को राजस्थान के धौलपुर मिलिट्री स्कूल में पढ़ने के लिए भेज दिया था।
यह भी पढ़ें – अखिलेश ने गठित किया 18 सदस्य दल, स्वामी प्रसाद मौर्य का बढ़ा कद

अखिलेश यादव ने जताई थी आपत्ति

साधना मुलायम सिंह के लिए लकी साबित हुईं और 1989 में मुलायम सिंह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बन गए। हालांकि मुलायम सिंह ने लंबे समय बाद 2003 में सार्वजनिक तौर पर साधना गुप्ता को पत्नी का दर्जा दिया। उसी वर्ष मुलायम सिंह की पहली पत्नी मालती देवी का निधन हुआ था। साधना गुप्ता को अपनाने पर अखिलेश यादव ने काफी नाराजगी जताई थी।

Hindi News / Lucknow / Sadhana Gupta Death : मुलायम सिंह जब प्रतीक को लेकर हुए थे ‘मुलायम’, साधना संग शादी से 15 साल पहले बना लिया था वारिस

ट्रेंडिंग वीडियो