लखनऊ

Russia Ukrain War: जानिए वैशाली यादव का सच, जिसने यूक्रेन से बनाया था वीडियो, आख़िर प्रशासन क्यों कर रहा जाँच

वीडियो बनाकर यूक्रेन में फंसे होने का दावा करने वाली वैशाली यादव को लेकर बवाल मचा हुआ है। सोशल मीडिया में दावा किया जा रहा है कि वैशाली ने वीडियो में झूठ बोला था कि वो यूक्रेन में है। हालाँकि हरदोई जिला प्रशासन ने भी मामले की जाँच शुरू कर दी है। जानिए क्या है सच

लखनऊMar 03, 2022 / 01:21 pm

Vivek Srivastava

Russia Ukrain War: जानिए वैशाली यादव का सच, जिसने यूक्रेन से बनाया था वीडियो

Russia Ukrain War: सोशल मीडिया पर इन दिनों मैसेज के साथ एक वीडियो तेजी से शेयर किया जा रहा है जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि, वैशाली यादव नाम की एक लड़की ने सिर्फ सरकार को बदनाम करने के लिए यूक्रेन में फंसे होने की बात कह रही है। इस मैसेज में बताया गया है कि ये लड़की हरदोई के ग्राम प्रधान और सपा नेता की बेटी है जो सिर्फ राजनीतिक रूप से सरकार को बदनाम के करने के लिए यूपी के अपने घर में बैठकर वीडियो बनाया है और कहा है कि वो यूक्रेन में फंसी है। मैसेज में यह भी दावा किया गया है कि वैशाली को यूपी पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। लेकिन जब सच्चाई का पता किया गया तो इन सारे दावों की हवा निकल गयी। सच ये है कि वैशाली यादव न तो भारत में हैं और न ही उनकी गिरफ्तारी हुई है।
दरअसल, वैशाली यादव ने जब यह वीडियो बनाया था उस वक्त वो यूक्रेन में ही फंसी थीं। हाँ यह सच है वैशाली यादव खुद ग्राम प्रधान हैं मगर वो यूक्रेन में एमबीबीएस की पढ़ाई करने गयी थी। यूपी पुलिस ने पुष्टि की है कि वैशाली यादव को गिरफ्तार नहीं किया गया है, वो सचमुच विदेश में फंसी हुई हैं, मदद के लिए उन्होंने वीडियो बनाया था। हरदोई एसपी ने व राजेश द्विवेदी ने एक वीडियो जारी कर इस अफवाह को खारिज किया है कि वैशाली यादव गिरफ्तार हो गई हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक फिलहाल वैशाली यूक्रेन से निकलकर रोमानियाँ पहुंच गयी हैं और सुरक्षित हैं। साथ ही भारत आने वाली हैं।
यह भी पढ़ें

जानिए कौन है रूसी राष्ट्रपति पुतिन का सबसे “ख़ास शख्स”, जिसके 10 हजार बर्बर लड़ाके बरपा रहे हैं यूक्रेन में क़हर

ग्राम प्रधान रहते कैसे विदेश पढ़ाई करने पहुंच गई?

जानकारी के मुताबिक अब प्रशासन ने इस बात को लेकर जाँच शुरू कर दी है कि आखिर वैशाली यादव बिना अनुमति के विदेश कैसे चली गईं? हरदोई सीडओ ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रशासन द्वारा इस बात की जाँच की जा रही र्हैं कि आखिर ग्राम प्रधान रहते हुए वैशाली यादव मेडिकल की पढ़ाई करने के लिए विदेश कैसे गई? प्रशासन ने ग्राम सभा के खातों की जांच शुरू कर दी है?
यह भी पढ़ें

रूस 6 घंटे के लिए रोकेगा युद्ध, खारकीव से भारतीयों की सुरक्षित निकासी के लिए किया फैसला

वैशाली के पिता का बयान

वैशाली यादव के पिता का कहना है कि वह पिछले साल वह घर आई हुई थी और उस समय उसने ग्राम प्रधान का चुनाव लड़ा था, जिसमें वह प्रधान निर्वाचित हुई थी। उसके बाद उसने ग्राम सभा की एक बैठक में हिस्सा लिया था। उन्होंने बताया कि किसी भी प्रधान को साल में कम से कम दो बैठकों में हिस्सा लेना होता है। उन्होंने बताया कि उनकी बेटी घर वापस आकर ग्राम सभा की दूसरी बैठक में हिस्सा लेगी।

Hindi News / Lucknow / Russia Ukrain War: जानिए वैशाली यादव का सच, जिसने यूक्रेन से बनाया था वीडियो, आख़िर प्रशासन क्यों कर रहा जाँच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.