मुस्लिम महिलाओं से हुई चर्चा उत्तर प्रदेश चुनाव में महिलाओं को कन्वेंस करने के लिए दिल्ली में आयोजित की गई बैठक में आरएसएस नेता इंद्रेश कुमार ने मुस्लिम महिलाओं के साथ बैठकर उन तमाम मुद्दों पर चर्चा की है जो मुस्लिम महिलाओं से सीधे तौर पर जुड़े हैं। इस कार्यक्रम में महिलाओं ने संघ नेता के सामने मुस्लिम महिलाओं के सामने आने वाली समस्या एवं मुद्दों को रखा है। जिन मुद्दो के आधार पर संघ मुस्लिम महिलाओं को भाजपा के लिए जोड़ने का काम करेगा।
ये भी पढ़ें: Petrol Rate Today (23rd December 2021), Petrol Price Today in India: ये हैं ताजा पेट्रोल की कीमतें, आप के शहर में इस रेट में मिल रहा पेट्रोल पुस्तक का किया गया विमोचन
संघ की मुस्लिम महिलाओं के साथ बैठक के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आत्मकथा दास्तां योगी का विमोचन भी किया गया। इस किताब का विमोचन नेता इंद्रेश कुमार द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान मुस्लिम महिलाओं के संगठन ने तीन तलाक जैसे मुद्दे पर फैसला लेने के लिए कोर्ट और सरकार का शुक्रिया अदा किया।
ये भी पढ़ें: ऑनलाइन खरीदें आवास विकास के सस्ते घर, पहले आओ पहले पाओ के आधार पर हो रही बिक्री मुस्लिम महिला वोट पर भाजपा की नजर ऐसा माना जाता है कि भले ही मुस्लिम समाज भाजपा का वोट बैंक न हो और हिंदूवादी पार्टी मानी जाने वाली भाजपा को मुसलमानों का वोट न मिलता हो लेकिन पिछले लोकसभा चुनाव में जिस तरह से मोदी के नाम पर मुस्लिम क्षेत्र में भारी संख्या में वोट मिले हैं ऐसे में अब मुस्लिम महिलाओं को भाजपा के प्रति कन्वेंस करने का प्रयास हो रहा है। जिससे कि मुस्लिम समाज के इस तबके का वोट भाजपा जुटा सके, तीन तलाक के मुद्दे पर मुस्लिम महिलाएं एकजुट हुई थी ऐसे में यह अंदाजा लगाया जा रहा है कि जब मुस्लिम महिलाओं के मुद्दों को लेकर उन तक पहुंचा जाएगा तो मुस्लिम महिलाओं का वोट भाजपा अपने खाते में ला सकती है इसके लिए संघ प्रयासरत है।