दरअसल, मोहन भागवत का यह दौरा अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव और आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए अहम माना जा रहा है। मोहन भागवत लखनऊ में संघ कार्यालय भारती भवन और निराला नगर स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में अवध प्रांत की कार्यकारिणी की बैठक लेंगे। इस दौरान अवध प्रांत के सभी जिलों के प्रचारक और पदाधिकारी बैठक में मौजूद होंगे। इसी दौरान वह शाखा में शामिल स्वयं सेवकों से बात भी करेंगे।
इस बैठक में हर गांव तक संघ की शाखा या मिलन कार्यक्रम शुरू करने, सामाजिक सरोकारों और सेवा कार्य के जरिये दलित और मलिन बस्तियों में आधार बढ़ाने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी।