ये भी पढ़ें- एक दिन में आए 5208 नए मामले, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह भी कोरोना पॉजिटिव मोहन भागवत ने सीएम योगी से मुलाकात कर प्रदेश के विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने प्रवासी मजदूरों व किसानों के हक की बात करते हुए योगी सरकार द्वारा उनके लिए उठाए गए कदमों पर भी विचार विमर्श किया। इस मौके पर सीएम योगी ने मजदूरों को राज्य में ही काम देने की बात दोहराई और बताया कि प्रदेश सरकार ने कई योजनाओं की घोषणा की है। एक अनुमान के मुताबिक देश के अलग-अलग राज्यों से 30 लाख से ज्यादा श्रमिक यूपी लौटे हैं। यह किसी भी प्रदेश में लौटे प्रवासी मजदूरों की सबसे बड़ी संख्या है। किसानों पर कोरोना व लॉकडाउन की ज्यादा मार पड़ी है, क्योंकि उनकी रोजी रोटी जाने के साथ ही उनकी फसल भी बर्बाद हुई है।