लखनऊ

यूपी विधानसभा में 26 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, किसानों के लिए विशेष तोहफा

यूपी की योगी सरकार ने विधानसभा के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का पहला बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।

लखनऊNov 29, 2023 / 03:15 pm

Riya Chaube

यूपी में विधानमंडल का शीतकालीन सत्र मंगलवार को शुरू हो चूका है। वहीं आज विधानसभा के दूसरे दिन यानी बुधवार को वित्त वर्ष 2023-24 का पहला बजट पेश किया गया। वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने सदन में 26760.67 करोड़ का अनुपूरक बजट पेश किया।

नई परियोजनाओं के लिए सरकार की योजनाएं
सदन में अनुपूरक बजट पेश करते हुए वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने कहा कि इस अनुपूरक बजट में कई नई परियोजनाओं के लिए सरकार की तरफ से प्रावधान किए गए हैं।

यह भी पढ़ें

आगरा से काशी पहुंचना हुआ आसान, केवल साढ़े-चार घंटे में तय करें सफर



बजट का विस्तार
वित्तीय वर्ष 23-24 में प्रस्तावित अनुपूरक बजट का आकार 26,760.67 करोड़, 67 लाख है। इसमें राजस्व लेखे का व्यय 19,46,39 करोड़ रुपये है, और पूंजी लेखे का व्यय 9,714 करोड़ रुपये का है।
किसानों के लिए सुविधाएं
बजट में किसानों के लिए मुफ्त बिजली के लिए 900 करोड़ रुपए का प्रावधान है और गन्ना किसानों के बकाया भुगतान के लिए 400 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।

यह भी पढ़ें

धार्मिक स्थलों से फिर उतरवाए गए लाउडस्पीकर, योगी सरकार का ताबड़तोड़ एक्शन जारी



राज्य राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए प्रावधान
बजट में राज्य राजधानी क्षेत्र के विकास के लिए भी अनुपूरक बजट में प्रावधान किया गया है, जो स्थानीय विकास को बढ़ावा देने का एक कदम है।

Hindi News / Lucknow / यूपी विधानसभा में 26 हजार करोड़ का अनुपूरक बजट पेश, किसानों के लिए विशेष तोहफा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.