पिछले दिनों मिली थी दलाली की शिकायतें बीते दिनों आरपीएफ जवानों द्वारा टिकट दलाली की शिकायतें मिली थीं। इस तरह की हरकतों व शिकायतों को रोकने के लिए रेलवे ने यह व्यवस्था शुरू की है। सबसे अधिक भीड़भाड़ और पब्लिक डीलिंग पर इस तरह की हरकत ज्यादा होती है। बुकिंग, पार्सल, रिजर्वेशन, वर्कशॉप और सीएंडडब्ल्यू साइडिंग गेट, टेंडर सेल, सेंट्रल स्टोर्स, स्पेशल रेड और सील चेकिंग ड्यूटी करते हैं। ऐसे में अगर उनके द्वारा किसी भी लालच में आकर पैसों का लेनदेन किया भी जाता है, तो इसका पता लगाना मुश्किल हो जाता है। इसलिए अब से सभी थानों पर रजिस्टर में जवान ड्यूटी ज्वाइन करने से पहले लिखित में बताएंगे कि उनके पास कितना कैश है। अगर निर्धारत से ज्यादा कैश मिलता है तो वह पूछताछ के दायरे में आ सकता है। इसके अलावा कार्य स्थलों के आसपास बनी चाय की दुकानों)/थड़ियों पर भी विशेष निगरानी रखी जाएगी।