scriptआतंकियों को मारेंगे फौजी रोबोट, सरहद पर चलाएंगे एके-47 | Robot soldier will be part of indian army | Patrika News
लखनऊ

आतंकियों को मारेंगे फौजी रोबोट, सरहद पर चलाएंगे एके-47

पहले चरण में कश्मीर सहित देश के अशांत इलाकों में रोबोट सोल्जर आतंकियों से मुठभेड़ करते नजर आएंगे

लखनऊFeb 06, 2020 / 02:44 pm

Hariom Dwivedi

Robot soldier

फाइल तस्वीर

लखनऊ. फौजियों की जिंदगी सुरक्षित करने के लिए अब रोबोट को जंग के मैदान में उतारा जाएगा। पहले चरण में कश्मीर सहित देश के अशांत इलाकों में रोबोट सोल्जर आतंकियों से मुठभेड़ करते नजर आएंगे। रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन यानी डीआरडीओ आजकल रोबोट सोल्जर की परिकल्पना को साकार करने में जुटा है। डिफेंस एक्सपो में आए डीआरडीओ के वैज्ञानिक ने बताया कि रोबोट सोल्जर एके-47 और इंसास रायफल जैसे अस्त्रों से लैस होंगे और छिपे हुए आतंकियों को खुद ही ढूंढ़कर गोली मारने में सक्षम होंगे। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार आतंकवाद से निपटने में सुरक्षा बलों को जनहानि को ‘जीरो परसेंट’ पर लाने की कोशिश में जुटी है। रोबोट सोल्जर के इस्तेमाल से मुठभेड़ के दौरान जवानों की जान को खतरे में डाले बगैर आतंकियों का सफाया करना मुमकिन होगा। अगले चरण में रोबोट सोल्जर को सरहद पर निगरानी के काम में भी लगाया जाएगा। फिलवक्त अमेरिका, इजराइल और दक्षिण कोरिया की सेना में रोबोट सोल्जर का इस्तेमाल होता है। इजराइल में इस तरह के मिलिट्री रोबोट के निर्माण का काम वर्षों से चल रहा है।

Hindi News / Lucknow / आतंकियों को मारेंगे फौजी रोबोट, सरहद पर चलाएंगे एके-47

ट्रेंडिंग वीडियो