21 जनवरी को सीएए समर्थन को लेकर अमित शाह की रैली, अलग-अलग जोन में बैठेंगे कार्यकर्ता
लखनऊ. नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में 21 जनवरी को होने वाली गृहमंत्री अमित शाह की रैली को लेकर हर दिन तैयारियां हो रही हैं। बंगलाबाजार के रेल नगर कालोनी के रामकथा पार्क में होने वाली रैली में 15 जिलों के कार्यकर्ताओं के बैठने की जोन हिसाब से इंतजाम किए गए हैं। शनिवार को भाजपा अवध क्षेत्र के अध्यक्ष व कैंट क्षेत्र से विधायक सुरेश चन्द्र तिवारी और प्रदेश उपाध्यक्ष व अवध क्षेत्र प्रभारी जेपीएस राठौर ने रैली ने तैयारियों पर चर्चा की। इस अवसर पर पुलिस प्रशासन के अधिकारी भी मौजूद थे। अधिकारियों से यातायात व्यवस्था दुरुस्त रखने पर चर्चा की गई, जिससे शहरवासियों के अलावा रैली में आए कार्यकर्ताओं को रैली स्थल तक पहुंचने में कोई परेशानी न हो। रैली स्थल को अलग-अलग जोन में बांटकर सभी 15 जिलों के कार्यकर्ताओं के बैठने की व्यवस्था रहेगी।
28 जनवरी को तय होंगे कमलेश तिवारी के हत्यारों पर आरोप लखनऊ. हिंदू समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष कमलेश तिवारी हत्याकांड में अशफाक हुसैन सहित 11 आरोपियों को शिनवार को अपर जिला व सत्र न्यायाधीश संजय शंकर पांडेय की अदालत में पेश किया गया है। अदालत ने आरोप तय करने के लिए 28 जनवरी की तारीख नियत की है। उस दिन आरोपियों को जेल से तलब किया गया है। गौरतलब है कि कमलेश तिवारी की 18 अक्टूबर को उनके निवास पर गोली मारने के बाद गला रेतकल हत्या कर दी गई थी। जांच में पुलिस को पता चला कि गुजरात निवासी मुईनुद्दीन ने साथियों के साथ मिलकर हत्या की थी। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को गिरफ्तार कर आरोप पत्र दाखिल किया था। शनिवार को हुई सुनवाई में अशफाक हुसैन, रशीद अहमद, फैजान समेत 11 आरोपी मौजूद थे जबकि एक आरोपी विचारण निचली अदालत में चल रहा है।